Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. करीब डेढ़ महीने बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में स्थिरता जारी

करीब डेढ़ महीने बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में स्थिरता जारी

पेट्रोल की कीमत 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 16, 2020 16:07 IST
petrol price rise after 47 days halt- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO | PTI

petrol price rise after 47 days halt

नई दिल्ली| पेट्रोल के दाम में रविवार को करीब डेढ़ महीने बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल मार्केटिंग कपंनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.57 रुपये, 82.17 रुपये, 87.31 रुपये और 83.75 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल के दाम में इससे पहले 29 जून को महज 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 16 अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल के बिल्डअप प्राइस के अनुसार, पेट्रोल का बेस प्राइस 24.95 रुपये प्रति लीटर है, जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.31 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.69 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.59 रुपये लीटर लगने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.87 रुपये लीटर हो जाता है।

इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 28.02 रुपये प्रति लीटर है, जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 28.35 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.58 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 10.80 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 73.56 रुपये लीटर हो जाता है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.57 रुपये प्रति लीटर में 51.57 रुपये प्रति लीटर टैक्स है जबकि डीजल के दाम 73.56 रुपये लीटर में 42.63 रुपये प्रति लीटर टैक्स है। बता दें कि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement