Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐसे होगी कम, खुद RBI गवर्नर ने दी जानकारी

खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐसे होगी कम, खुद RBI गवर्नर ने दी जानकारी

पेट्रोल डीजल की कीमत कम कैसे होगी इसे लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होनें तेल के साथ महंगाई को कैसे रोका जाए इसपर भी केंद्र सरकार को सलाह दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 08, 2021 19:49 IST
खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐसे होगी कम, खुद RBI गवर्नर ने दी जानकारी- India TV Paisa

खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐसे होगी कम, खुद RBI गवर्नर ने दी जानकारी

नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमत कम कैसे होगी इसे लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होनें तेल के साथ महंगाई को कैसे रोका जाए इसपर भी केंद्र सरकार को सलाह दी है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए। 

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आरबीआई महंगाई पर नियंत्रण करना चाहता है ताकि अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ सके। शक्तिकांत दास ने कहा कि ईंधन पर कर कम करने से कीमतों में गिरावट आएगी। जिसका असर महंगाई पर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर बेहद संवेदनशील और गंभीर है।

पेट्रोल डीजल के नए दाम

दिल्ली में इंडियन ऑयल पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। देश के सभी बड़ी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100.23  रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100.62 रुपये प्रति लीटर हो गई। अन्य दो महानगरों (चेन्नई और मुंबई) में पेट्रोल की कीमतें कुछ समय पहले ही सेंचुरी का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। मुंबई में यह 29 मई को 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 106.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल-डीजल के कई शहरों के नए दाम

  • मुंबई में आज पेट्रोल 106.59 रुपए और डीजल 97.18 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 100.62 रुपए और डीजल 92.65 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 101.37 रुपए और डीजल 94.15 रुपए प्रति लीटर
  • भोपाल में आज पेट्रोल 108.88 रुपए और डीजल 98.40 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रुपए और डीजल 94.99 रुपए प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 102.79 रुपए और डीजल 95.14 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 96.70 रुपए और डीजल 89.25 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 96.67 रुपए और डीजल 90.01 रुपए प्रति लीटर
  • रांची में आज पेट्रोल 95.70 रुपए और डीजल 94.58 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में अब CNG,PNG महंगी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में बृहस्पतिवार को संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) भी मंहगी हो गई। लागत बढ़ने के कारण सीएनजी की कमतें बढाई गयी है। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बृहस्पतिवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिया। 

CNG के नए दाम

आईजीएल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 8 जुलाई 2021 को सुबह 6 बजे से 43.40 रुपये/किलोग्राम से बढ़ कर 44.30 रुपये/किलोग्राम हो गया है। दिल्ली के साथ लगने वाले शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 49.08 रुपये से बढ कर 49.98 रुपये प्रति किलो हो गयी है।।’’ स्थानीय करों के कारण दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं। 

PNG के नए दाम

इसके अलावा दिल्ली में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का भाव 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़कर 29.66 रुपये प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 29.61 रुपये हो गया है। आईजीएल ने कहा, ‘‘पेट्रोल की तुलना में सीएनजी में 68 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 50 प्रतिशत तक की बचत होती है।’’ 

उल्लेखनीय है कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि उस समय हुई हैं जब पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल की कीमत में बृहस्पतिवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। कई शहरों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement