Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI जल्‍द शुरू करेगा 100 रुपए के नोट की नई श्रृंखला, गवर्नर शक्तिकांत दास के होंगे हस्‍ताक्षर

RBI जल्‍द शुरू करेगा 100 रुपए के नोट की नई श्रृंखला, गवर्नर शक्तिकांत दास के होंगे हस्‍ताक्षर

केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत 100 रुपए के नोटों की नई श्रृंखला को जल्द व्यवस्था में डाला जाएगा। इस पर दास के हस्ताक्षर होंगे।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 26, 2019 18:33 IST
Rs 100 Bank Notes- India TV Paisa
Photo:RS 100 BANK NOTES

Rs 100 Bank Notes

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह 100 रुपए के नोट की नई श्रृंखला को जल्द ही प्रचलन के लिए जारी करेगा। इस नई श्रृंखला के नोटों पर बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। 

केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत 100 रुपए के नोटों की नई  श्रृंखला को जल्द व्यवस्था में डाला जाएगा। इस पर दास के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा समय में चल रहे 100 रुपए के नोट की तरह की होगा। आरबीआई ने कहा कि इससे पहले उसके द्वारा जारी किए गए 100 रुपए के सभी नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे। 

ई-वॉलेट कंपनियों को केवाईसी नियमों के अनुपालन के लिए मिली छह माह की मोहलत 

ई-वॉलेट कंपनियों को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों का पालन करने के लिए समयसीमा को छह माह के लिए और बढ़ा दिया है। इस नियम का पालन कंपनियों को प्रीपेड भुगतान सेवा का उपयोग करने के लिए करना है। इससे पहले कंपनियों को यह काम 28 फरवरी तक पूरा करना था।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि समय सीमा बढ़ाने के लिए विभिन्न हितधारकों ने अनुरोध किया था। उन्हें आधार से ई-केवाईसी को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए उन्होंने और समय की मांग की। इसलिए केवाईसी नियमों को पूरा करने के लिए उन्हें छह माह का समय और देने का निर्णय किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement