Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेनॉल्‍ट की बिक्री जून में बढ़कर हुई दोगुनी, एस्‍कॉर्ट्स ने बेचे 6,946 ट्रैक्‍टर

रेनॉल्‍ट की बिक्री जून में बढ़कर हुई दोगुनी, एस्‍कॉर्ट्स ने बेचे 6,946 ट्रैक्‍टर

वाहन निर्माता कंपी रेनॉल्‍ट इंडिया की बिक्री जून में दोगुनी बढ़कर 11,837 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 4,340 इकाई थी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: July 01, 2016 15:28 IST
रेनॉल्‍ट की बिक्री जून में बढ़कर हुई दोगुनी, एस्‍कॉर्ट्स ने बेचे 6,946 ट्रैक्‍टर- India TV Paisa
रेनॉल्‍ट की बिक्री जून में बढ़कर हुई दोगुनी, एस्‍कॉर्ट्स ने बेचे 6,946 ट्रैक्‍टर

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपी  रेनॉल्‍ट इंडिया की बिक्री जून में दोगुनी बढ़कर 11,837 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 4,340 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-जून की अवधि में कुल बिक्री 165 फीसदी बढ़कर 61,895 इकाई रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 23,346 इकाई थी। रेनॉल्‍ट इंडिया ने कहा कि उसने 2016 के अंत तक अपने बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़कर 270 करने के लिए आक्रामक नेटवर्क विस्तार योजना शुरू की हैख्‍ जो फिलहाल 210 है।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्‍टर की बिक्री जून में 11.3 फीसदी बढ़ी

कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री जून में 11.34 फीसदी बढ़कर 6,946 इकाई रही। एस्कॉर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 6,238 इकाई की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री 12.23 फीसदी बढ़कर 6,890 इकाई रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 6,139 इकाई थी। इस साल जून में निर्यात, हालांकि, 43.43 फीसदी घटकर 56 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी महीने 99 इकाई था।

अशोक लेलैंड की बिक्री जून में सात फीसदी बढ़ी

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री जून 2016 में सात फीसदी बढ़कर 11,108 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल जून में 10,429 वाहनों की बिक्री की थी। अशोक लेलैंड ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जून के महीने में उसके भारी एवं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 8,685 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,016 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग पिछले स्तर 2,423 इकाई रही जो पिछले साल जून में 2,413 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- Updated Version: रेनॉल्‍ट ने पेश किया डस्‍टर का अपडेट वर्जन, कीमत 8.46 लाख रुपए से शुरू

यह भी पढ़ें- Fairly Impressive: नई हाइब्रिड कार Eolab लाने की तैयारी में रेनॉल्‍ट, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement