
Rupee slides 22 paise to 3-week low on equity rout
नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर चिंता बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे फिसलकर 71.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपए का तीन सप्ताह का निचला स्तर है।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को स्थिर रखने के बाद अधिकांश एशियाई मुद्राओं में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा, बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभावों और आम बजट से जुड़े संकेतकों का आकलन कर रहे हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा गिरावट के साथ 71.39 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। अंत में यह पिछले बंद से 22 पैसे गिरकर 71.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केरल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर है। मरीज चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है।