Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, ऑटो और बैंक शेयरों में गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, ऑटो और बैंक शेयरों में गिरावट

भारतीय शेयर बाजारों की सोमवार को शुरुआत निराशाजनक रही। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलते ही लुढ़क गए।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 25, 2018 10:39 IST
stock Market- India TV Paisa

stock Market

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजारों की सोमवार को शुरुआत निराशाजनक रही। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलते ही लुढ़क गए। वैश्‍विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते सैंसेक्‍स बाजार खुलते ही 53 अंक टूट गया और 35636 के स्‍तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 11 अंकों की गिरावट के साथ 10811 पर आ गया। फिलहाल (सुबह के 10.30 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 40 अंकों की गिरावट के साथ 35639 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8 अंकों की कमजोरी के साथ 10813 पर ट्रेड कर रहा है।

आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सबसे आगे है। शुक्रवार को बंद होने के स्‍तर से यह शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है। इसके अलावा केईसी इंटरनेशनल का शेयर 5.63 फीसदी, वक्रांगी का शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ चुका है। इसके अलावा वेदांता और सोभा डेवलपर्स का शेयर भी 3 फीसदी से ज्‍यादा उछला है।

वहीं आज टूटने वाले शेयरों की बात करें तो आइडिया सेल्‍युलर का शेयर सबसे ज्‍यादा टूटा है। वोडाफोन से होने वाली डील का समय बढ़ने की खबरों के बीच आइडिया का शेयर आज 6.52 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है। इसके अलावा फिनोलेक्‍स केबल, मदरसन सुमी और इलाहाबाद बैंक भी करीब 3 फीसदी तक टूट चुके हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement