Saturday, May 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स निफ्टी की मजबूत शुरूआत, साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

सेंसेक्स निफ्टी की मजबूत शुरूआत, साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

मजबूत विदेशी संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई है।

Surbhi Jain
Published on: June 03, 2016 10:12 IST
सेंसेक्स निफ्टी की मजबूत शुरूआत, साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार- India TV Paisa
सेंसेक्स निफ्टी की मजबूत शुरूआत, साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

नई दिल्ली। मजबूत विदेशी संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले। करीब 45 मिनट के कारोबार के बाद सुबह 10 बजे सेंसेक्स 145 अंकों की तेजी के साथ 26988 के स्तर पर और निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 8253 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह शेयर बाजार का इस साल का उच्चतम स्तर है। बाजार की तेजी में छोटे और मझौले शेयरों में भी खीरदारी देखने को मिल रही है। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टर के लिहाज से बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी क्षेत्र में देखने को मिल रही है। सभी सूचकांक आधा से एक फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

शेयरों के लिहाज से बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 दिग्गज शेयरों में 32 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में है। सभी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा 8 फीसदी की गिरावट आईडिया के शेयर में देखने को मिल रही है। इसके बाद भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, गेल और हिंडाल्को के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने किया हिताची से करार, एटीएम सुविधा से कर पाएंगे 24 घंटे बिल का भुगतान

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की खुदरा कंपनी BHS होगी बंद, 11,000 लोगों की जाएगी नौकरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement