नई दिल्ली। टारसंस प्रोडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आज इश्यू के दूसरे दिन 3.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के 1,023.84 करोड़ रुपये मू्ल्य के आईपीओ में 1,08,44,104 शेयरों की पेशकश की गयी थी। इसके मुकाबले अभी तक 3,88,07,802 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 4.74 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.98 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 1.30 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गये हैं और 1,32,00,000 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायी गयी है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 635 से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। टारसंस प्रोडक्ट्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 306 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कल से गो फैशन का आईपीओ खुलेगा, इश्यू में निवेशक 22 नवंबर तक एप्लीकेशन दे सकेंगे। बीते हफ्ते आए लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि.का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। ये किसी इश्यू को अब तक मिला सबसे ऊंचा सब्सक्रिप्शन भी है। सेग्मेंट को हर सेग्मेंट से ऊंचा सब्सक्रिप्शन मिला था। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 145.48 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 119.44 गुना बोलियां मिलीं । वहीं देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ यानि पेटीएम के आईपीओ को करीब 2 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला।