नई दिल्ली। सरकार ने विपणन वर्ष 2018-19 में किसानों से अब तक 3.40 करोड़ टन गेहूं खरीदा है, जो कि उसके द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 6.25 प्रतिशत अधिक है। उत्तर प्रदेश में खरीद बढ़ने से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। 2017-18 की इसी अवधि में भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्यों की सरकारी एजेंसियों ने 2.93 करोड़ टन गेहूं खरीदा था। 2017-18 में कुल गेहूं खरीद 3.08 करोड़ टन थी। रिकॉर्ड उत्पादन को देखते हुए सरकार ने अप्रैल से शुरू विपणन वर्ष 2018-18 के लिए 3.2 करोड़ टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 3.40 करोड़ टन में से 2.14 करोड़ टन गेहूं पंजाब और हरियाणा से खरीदा गया है। इन राज्यों में खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की खरीद जारी है जो अगले महीने तक चलेगा।
उद्योग से जुड़े जानकारों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में और अधिक गेहूं खरीदी की उम्मीद है क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों को 1,735 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से अब तक 38.2 लाख टन खरीदा गया है। खरीद सीजन के अंत तक यह आंकड़ा बढ़ेगा। मध्य प्रदेश और राजस्थान से अब तक क्रमश: 72.4 लाख टन और 14.6 लाख टन गेहूं खरीदा गया है।