Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar Data Leak: 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार डाटा Dark Web पर बिक रहा! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Aadhaar Data Leak: 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार डाटा Dark Web पर बिक रहा! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Aadhaar Data on Dark web: अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म रीसिक्योरिटी की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि 81.5 करोड़ भारतीयों के आधार और पासपोर्ट का डाटा डार्क वेब पर एक व्यक्ति की ओर से 9 अक्टूबर को बेचा जा रहा था।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: October 31, 2023 12:25 IST
Aadhaar Data on Dark web- India TV Paisa
Photo:FILE Aadhaar Data on Dark web

डार्क वेब (Dark Web) पर 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार डाटा लीक (Aadhaar Data Leak) हुआ है। इस डाटा में आधार के साथ पार्सपोर्ट से जुड़ी जानकारी है, जिसमें लोगों के नाम के साथ उनका पूरा पते जैसी संवेदनशील जानकारी मौजूद है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म रीसिक्योरिटी (Resecurity) के हवाले से बताया गया है कि ये डाटा शायद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के जरिए लीक हुआ है। हालांकि, आईसीएमआर की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

67 लाख रुपये में बिक रहा था डाटा 

रीसिक्योरिटी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ये डाटा 'pwn0001' नाम के यूजर की ओर से बेचा जा रहा था। इसमें 81.5 करोड़ भारतीयों की आधार और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी थी। रीसिक्योरिटी की टीम की ओर से हैकर से डाटा खरीदने के लिए संपर्क किया गया तो उसकी ओर से 80,000 डॉलर (करीब 66,60,000 रुपये) मांगे गए।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कैग की ओर से अप्रैल 2022 में यूआईडीएआई में एक जांच की थी, जिसमें निकल कर आया था कि ऑथोरिटी की ओर से उसके क्लाइंट और वेंडर्स को प्रभावी तरीके से डाटा की सुरक्षा के लिए रेगुलेट नहीं किया जा रहा है।

1.4 अरब भारतीयों के पास आधार 

आधार को सरकार की ओर से 2009 में शुरू किया गया था। इसे भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) की ओर से जारी किया जाता है। एक ब्रोकिंग संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे बायोमैट्रिक आइडेंटिटी कार्यक्रम है। 

आधार में किसी व्यक्ति की भी संवेदनशीन जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और बायोमैट्रिक होते हैं। इस कारण किसी भी जगह मास्क्ड आधार उपयोग करना बेहतर रहता है। इसमें आपका पूरा आधार नंबर नहीं दिखता है और केवल जरूरी जानकारियां ही होती हैं। इसके अलावा अपने आधार डाटा को सेफ रखने के लिए आप बायोमैट्रिक लॉक भी कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement