Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Alert air travellers! हवाई सफर करना होगा महंगा, एटीएफ की कीमतों में 3.22% की और वृद्धि

Alert air travellers! हवाई सफर करना होगा महंगा, एटीएफ की कीमतों में 3.22% की और वृद्धि

एटीएफ) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Published : May 01, 2022 10:48 am IST, Updated : May 01, 2022 10:48 am IST
aeroplane- India TV Paisa
Photo:FILE

aeroplane

Highlights

  • इस साल विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी
  • विशेषज्ञों का कहना है कि हवाई सफर और महंगा हो जाएगा
  • इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम बढ़ाए गए थे

Alert air travellers! विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। इससे इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़ोतरी के बाद हवाई सफर करना और महंगा हो जाएगा। हाल के दिनों में सभी विमानन कंपनियों ने किराये में तेजी से बढ़ोतरी है। इसके चलते आम आदमी के लिए अब हवाई सफर करना आसान नहीं रह गया है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है। 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए दाम 

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमतों में 3,649.13 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 1,16,851.46 रुपये प्रति किलोलीटर (116.8 रुपये लीटर) पर पहुंच गया है। इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले वाहन ईंधन के दामों में रिकॉर्ड 10-10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है। वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के दामों के अनुरूप प्रतिदिन संशोधन होता है। 

 

इससे पहले 16 मार्च को हुई थी बढ़ोतरी 

इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम 18. 3 प्रतिशत या 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे। वहीं एक अप्रैल को भी विमान ईंधन दो प्रतिशत या 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर महंगा हुआ था। 16 अप्रैल को इसकी कीमतों में मामूली 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। मुंबई में एटीएफ का दाम अब 1,15,617.24 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में यह 1,21,430. 48 रुपये और चेन्नई में 1,20,728.03 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

राज्यों में एटीएफ के दाम अलग-अलग

स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में एटीएफ का दाम अलग-अलग होता है। किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत होता है। 2022 की शुरुआत से एटीएफ का दाम हर पखवाड़े में बढ़ाया गया है। एक जनवरी से नौ बार में एटीएफ कीमतों में 42,829.55 रुपये प्रति किलोलीटर या 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement