Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फैशन इंडस्ट्री में रिलायंस का एक और दांव, इस कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का करेगी अधिग्रहण

फैशन इंडस्ट्री में रिलायंस का एक और दांव, इस कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का करेगी अधिग्रहण

रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस रिटेल तेजी से फैशन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कंपनी का अधिग्रहण कर रही है। इसमें कई विदेशी ब्रांड की कंपनियां तो कई भारतीय कंपनियां शामिल हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 03, 2023 16:32 IST, Updated : Nov 03, 2023 16:32 IST
Beauty Products - India TV Paisa
Photo:FILE ब्यूटी प्रोडक्ट

फैशन इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रिलायंस रिटेल एक के बाद एक कंपनियों पर दांव लगा रही है। इसी कड़ी में रिलायंस रिटेल अब लालभाई परिवार प्रोमोटेड कंपनी अरविंद फैशन के खुदरा सौंदर्य कारोबार का अधिग्रहण करेगी। अरविंद फैशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने और हस्तांतरण करने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ उसने शेयर खरीद समझौता किया है। अहमदाबाद की कंपनी ने कहा कि समझौते की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल उसकी सहायक कंपनी नहीं रहेगी। 

अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स का 336 करोड़ का कारोबार 

बिक्री के संबंध में कंपनी ने कहा कि संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए 216 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सौदा किया गया है। संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए खरीद विचार 99.02 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2022-23 में अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल का कारोबार 336.70 करोड़ रुपये था। अरविंद फैशन के एकीकृत राजस्व में इसका योगदान 7.60 प्रतिशत था। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) आरआईएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। 

आलिया भट्ट की कंपनी का किया था अधिग्रहण 

आपको बता दें कि सितंबर महीने में रिलायंस रिटेल ने अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रवर्तित बच्चों (किड्स) और मातृत्व संबंधी कपड़ों के ब्रांड एड-अ-मम्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के खुदरा परिचालन वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने बयान में कहा था कि उसका लक्ष्य ब्रांड एड-अ-मम्मा को गतिशील वृद्धि पथ पर ले जाना है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा था कि यह संस्थापक आलिया भट्ट के साथ नजदीकी से सहयोग करेगी और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अनुषंगी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड की प्रबंधन शक्ति का लाभ उठाएगी। कंपनी ने कहा कि एड-अ-मम्मा की स्थापना आलिया भट्ट ने 2020 में 2-12 साल के बच्चों के लिए एक परिधान ब्रांड के रूप में की थी। पिछले साल इसने अपने उत्पादों में मातृत्व से जुड़े परिधानों को भी शामिल किया था। इससे पहले भी रिलायंस रिटेल कई कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement