Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FD rate hike: इन चार बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानें किस Bank में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

FD rate hike: इन चार बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानें किस Bank में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 26, 2023 15:24 IST, Updated : Dec 26, 2023 15:24 IST
FD- India TV Paisa
Photo:FILE एफडी

ऐसा लगता है कि सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का समय अभी खत्म नहीं हुआ है। भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा लेकिन, कई बैंकों ने इस महीने, दिसंबर 2023 में सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आइए, उन बैंकों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। 

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने ग्राहकों और आम जनता के लिए अपनी सावधि जमा दरों (₹2 करोड़ और उससे अधिक और 10 करोड़ से कम) में वृद्धि की है। बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दरों में वृद्धि की है। 46 दिन से 90 दिन" की अवधि के लिए 5.25%, "91 दिन से 179 दिन" की अवधि के लिए 6%, "180 दिन से 210 दिन" की अवधि के लिए 6.25%, "211 दिन से 1 वर्ष से कम" की अवधि के लिए 6.50% और "1 वर्ष" की अवधि के लिए 7.25% की दर से ब्याज दे रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन से पांच साल तक की अवधि पर ब्याज दरें बढ़ा दीं है। कोटक बैंक सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75% से 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है, और इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर प्रदान करता है। ये दरें 11 दिसंबर 2023 से प्रभावी हैं।

डीसीबी बैंक 

डीसीबी बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधियों पर सावधि जमा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हैं। संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 8% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60% की उच्चतम FD ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

फेडरल बैंक 

फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से प्रभावी अपनी जमा ब्याज दरों को संशोधित किया है। बैंक ने 500 दिनों के लिए ब्याज दर 7.50% तक बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, फेडरल बैंक अब 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15% और 21 महीने से अधिक से तीन साल से कम की अवधि के लिए 7.80% का रिटर्न दे रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement