Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आपकी थाली में कितना होगा चावल, सरकार ने जारी की ये ताजा रिपोर्ट

आपकी थाली में कितना होगा चावल, सरकार ने जारी की ये ताजा रिपोर्ट

आमतौर पर धान खरीद का काम, अक्टूबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के तुरंत बाद शुरू होता है। हालांकि, दक्षिणी राज्यों खासकर केरल और तमिलनाडु में, यह खरीद कार्य सितंबर से शुरू होता है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 01, 2022 19:42 IST
Rice- India TV Paisa
Photo:FILE Rice

कमजोर खरीफ सीजन के बाद सरकार सहित अर्थशास्त्री इसी उधेड़बुन में हैं कि आने वाले दिनों में आपकी थाली में चावल भरपूर मिलेगा या नहीं। इस बीच खाद्य मंत्रालय ने खरीफ सीजन में धान की खरीद से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं। सरकार की केंद्रीय पूल के लिए धान खरीद चालू खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के अक्टूबर महीने तक 12 प्रतिशत बढ़कर 170.53 लाख टन हो गई है। 

तीन राज्यों से सबसे ज्यादा खरीद

खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु से अधिक मात्रा में धान खरीदा गया है। आमतौर पर धान खरीद का काम, अक्टूबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के तुरंत बाद शुरू होता है। हालांकि, दक्षिणी राज्यों खासकर केरल और तमिलनाडु में, यह खरीद कार्य सितंबर से शुरू होता है। 

सरकार का लक्ष्य 771 टन खरीद

सरकार का लक्ष्य खरीफ विपणन सत्र 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में 771.25 लाख टन धान की खरीद करना है। पिछले खरीफ विपणन सत्र में वास्तविक खरीद रिकॉर्ड 759.32 लाख टन की हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 खरीफ विपणन सत्र के 31 अक्टूबर तक कुल धान खरीद बढ़कर 170.53 लाख टन हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 152.57 लाख टन थी। 

सबसे बड़ी हिस्सेदारी पंजाब की 

कुल खरीद में से, लगभग 107.24 लाख टन धान पंजाब से अक्टूबर के अंत तक खरीदा गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह खरीद 99.12 लाख टन रही थी। हरियाणा से एक साल पहले इसी अवधि में 48.27 लाख टन के मुकाबले इस बार 52.26 लाख टन खरीदा गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में इस खरीफ विपणन सत्र के अक्टूबर-अंत तक धान की खरीद कम यानी 33,668 टन रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 83,766 टन रही थी। उत्तराखंड में खरीद पिछले साल के 2.35 लाख टन की तुलना में इस बार 2.46 लाख टन से थोड़ी अधिक रही है। जम्मू-कश्मीर में खरीद एक साल पहले की समान अवधि के 6,756 टन के मुकाबले अधिक यानी 11,170 टन की हुई। हिमाचल प्रदेश में हालांकि, इस सत्र के अक्टूबर तक धान की खरीद कम यानी 6,111 टन रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,374 टन रही थी। 

दक्षिणी राज्यों का ये है हाल 

आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में इस खरीफ विपणन सत्र के अक्टूबर-अंत तक लगभग 7.90 लाख टन धान की खरीद की गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 1.77 लाख टन धान खरीद की गई थी। केरल में अक्टूबर के अंत तक 4,159 टन धान की खरीद हुई है, जो साल भर पहले की इसी अवधि के 5,203 टन धान की खरीद से कम है। 

धान की पैदावार घटने का अनुमान

कृषि मंत्रालय के पहले अनुमान के अनुसार, खरीफ सत्र 2022-23 में देश का धान उत्पादन छह प्रतिशत घटकर 10 करोड़ 49.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जिसका कारण प्रमुख उत्पादक राज्यों, विशेषकर झारखंड में, खराब बारिश के मद्देनजर धान खेती का रकबा कम होना है।

धान उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा खरीफ सीजन में

धान की खरीद सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और निजी एजेंसियों दोनों द्वारा की जाती है। धान किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाता है और कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत मांग को पूरा करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है। धान, खरीफ (गर्मी) और रबी (सर्दियों) दोनों मौसमों में उगाया जाता है। लेकिन देश के कुल धान उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा खरीफ सत्र से आता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement