Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Income Tax विभाग ने लोगों को सर्तक किया, जानिए क्या है पूरा मामला

Income Tax विभाग ने लोगों को सर्तक किया, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्वीट में कहा, विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 22, 2022 16:21 IST
income tax- India TV Paisa
Photo:FILE

income tax

Highlights

  • विभाग ने आम जनता को नौकरियों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है
  • लोग गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं
  • ग्रुप बी और सी श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आम जनता को नौकरियों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है। विभाग ने उम्मीदारों से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) या विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी और विज्ञापन के आधार पर ही नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए कहा है। आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट में कहा, विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं।

फर्जी नियुक्त पत्र जारी कर रहे धोखेबाज 

प्रत्यक्ष कर निकाय ने एक सार्वजानिक सूचना में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति आयकर विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके उम्मीदवारों को गुमराह कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि ग्रुप बी और सी श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है और अधिसूचना/परिणाम एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement