Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन्वेस्टर समिट से पहले ही मध्यप्रदेश में आ गया 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश, ब्रिटेन और जर्मनी से मिला कमिटमेंट

इन्वेस्टर समिट से पहले ही मध्यप्रदेश में आ गया 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश, ब्रिटेन और जर्मनी से मिला कमिटमेंट

Global Investor Summit : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पर्याप्त निवेश प्रस्ताव हासिल करने और राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कई विदेशी और क्षेत्रीय दौरे किए। पिछले साल उनकी ब्रिटेन और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा के परिणामस्वरूप 78,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 09, 2025 20:57 IST, Updated : Feb 09, 2025 20:57 IST
निवेश
Photo:FILE निवेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस महीने के आखिर में होने वाले राज्य के वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन से लेकर जापान तक के देशों के व्यापारिक दिग्गजों के साथ-साथ भारतीय औद्योगिक घरानों से संपर्क कर लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश कमिटमेंट हासिल किया है। मध्यप्रदेश अपने भौगोलिक लाभ, व्यापार-समर्थक नीतियों और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर एक इकोनॉमिक इकोसिस्टम डेवलप कर रहा है। यह वैश्विक उद्यमों और दूरदर्शी उद्यमियों को आकर्षित करता है। 

ब्रिटेन और जर्मनी से आया निवेश

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पर्याप्त निवेश प्रस्ताव हासिल करने और राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कई विदेशी और क्षेत्रीय दौरे किए। पिछले साल उनकी ब्रिटेन और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा के परिणामस्वरूप 78,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स को बढ़ावा मिलेगा। उनकी ब्रिटेन यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश को 59,350 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जबकि जर्मनी ने 18,090 करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान दिया।

इस समिट में जापान होगा प्रमुख भागीदार

यादव ने पिछले महीने जापान की चार दिवसीय यात्रा भी की थी, जिसका उद्देश्य व्यापार संबंधों को मजबूत करना और भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले आगामी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) के लिए निवेश आकर्षित करना था। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की और मध्यप्रदेश में निवेश के लिए निमंत्रण दिया। यादव ने कहा, “हम मध्यप्रदेश को बदलने के लिए जापान के आधुनिक विकास मॉडल को अपना रहे हैं। इस यात्रा ने कई क्षेत्रों में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और स्वरोजगार के लिए दरवाजे खोले हैं।” उन्होंने कहा कि जापान शिखर सम्मेलन में एक प्रमुख भागीदार होगा।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement