Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कहीं आपके फोन में तो नहीं IRCTC की नकली एप, रेलवे ने बताया कैसे करें सही गलत App की पहचान

कहीं आपके फोन में तो नहीं IRCTC की नकली एप, रेलवे ने बताया कैसे करें सही गलत App की पहचान

रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है ​कि इस समय IRCTC की नकली मोबाइल ऐप प्रचलन में है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 08, 2023 18:00 IST, Updated : Aug 08, 2023 18:13 IST
IRCTC fake apps scam - India TV Paisa
Photo:FILE IRCTC fake apps scam

देश में हर दिन 11 लाख से ज्यादा रेल टिकट बुक किए जाते हैं। इनमें से अधिकांश टिकट IRCTC की मोबाइल एप की मदद से बुक किए जाते हैं। लेकिन यहां एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। लोगों को ईमेल या अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर IRCTC की नकली एप का लिंक भेजा जा रहा है। लोग इस धोखेबाज एप के चक्कर में फंसकर टिकट बुक करने के चक्कर में अपनी कमाई भी लुटा रहे हैं। इस बीच IRCTC ने सोशल मीडिया पर इस नकली एप की जानकारी दी है और लोगों से इस फर्जीवाड़े से संभलकर रहने की हिदायत दी है।

IRCTC ने किया ये पोस्ट 

रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है ​कि इस समय IRCTC की नकली मोबाइल ऐप प्रचलन में है। जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फ़िशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए उपयोगकर्ताओं को नकली 'IRCTC रेल कनेक्ट' मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाजों के शिकार न बनें। 

सिर्फ गूगल या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें 

IRCTC ने चेतावनी देते हुए कहा है कि केवल Google Play Store या Apple App Store से आईआरसीटीसी के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का उपयोग करें, और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://irctc.co.in पर प्रकाशित आधिकारिक नंबरों पर आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement