Friday, May 03, 2024
Advertisement

रेलवे ने आज रद्द कीं दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें, यात्रा से पहले करलें चेक, ये रही पूरी लिस्ट

रेलवे ने जानकारी दी है कि बारिश, बाढ़, और दूसरे कारणों की वजह से आज करीब दर्जनभर से ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। इनमें देशभर के कई रूट्स की अलग-अलग राज्यों से जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: July 12, 2023 9:57 IST
Train cancellation list- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO रेलवे ने आज रद्द की दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें

Train Cancelled List: बाढ़ और बारिश की वजह से आज देशभर में रेल नेटवर्क प्रभावित हुआ है। ऐसे में हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने जानकारी दी है कि बारिश, बाढ़, और मेंनेटेनेंस कारणों की वजह से आज करीब दर्जनभर से ज्यदा ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। इनमें देशभर के कई रूट्स की अलग-अलग राज्यों से जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। लिहाजा हम आपको उन तमाम ट्रनों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आज 12 जुलाई को रद्द कर दिया गया है।

12.07.2023 को कैसिंल हुई ट्रेनों की लिस्ट-

  • ट्रेन नंबर 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 12.07.23 को रद्द 
  • ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति रद्द
  • ट्रेन नंबर 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस भी रद्द
  • ट्रेन नंबर 14736 UMB-SGNR JCO को रद्द कर दिया गया है
  • ट्रेन नंबर 14525 UMB - SGNR JCO एस/ओ एक्स बीटीआई भी रद्द कर दी गई 
  • ट्रेन नंबर 14712 SGNR - HW JCO को रेक के अभाव में रद्द कर दिया गया
  • ट्रेन नंबर 12238 JAT-BSB JCO रद्द 
  • ट्रेन नंबर 12232 CDG - LKO JCO भी कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14218 CDG - PYGS JCO रद्द कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 17237 बिट्रगुंटा - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2023 से 14 जुलाई, 2023 तक पूरी तरह से रद्द रहेगी
  • ट्रेन नंबर 17238 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - बिट्रगुंटा एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2023 से 14 जुलाई, 2023 तक 16.30 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन पूरी तरह से रद्द रहेगी

आंशिक रूप से 12 जुलाई को रद्द ट्रेनें-  

  • ट्रेन नंबर 12097 अगरतला-खोंगसांग जन शताब्दी को 10.07.2023 से 21.07.2023 तक अरुणाचल में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और अरुणाचल-खोंगसांग के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 12098 खोंगसांग-अगरतला जन शताब्दी 10.07.2023 से 21.07.2023 तक अरुणाचल से शुरू होगी और खोंगसांग-अरुणाचल के बीच आंशिक रूप से रद्द की जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 05659 सिलचर - वंगाईचुंगपाओ पैसेंजर को 09.07.2023 से 15.07.2023 तक श्रीबार में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और श्रीबार - वंगाईचुंगपाओ के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 06725, मेलमारुवथुर - विल्लुपुरम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल मेलमारुवथुर से 11:30 बजे प्रस्थान करती है, 03, 08, 10 और 15 जुलाई 2023 को मुंडियामपक्कम और विल्लुपुरम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 06726, विल्लुपुरम - मेलमारुवथुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, विल्लुपुरम से 13:40 बजे प्रस्थान करती है, 03, 08, 10 और 10 तारीख और 15 जुलाई 2023को विल्लुपुरम और मुंडियामपक्कम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।

बारिश और लैंडस्लाइड ट्रेन रद्द होने का अहम कारण-

उत्तर रेलवे ने क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दीं और कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जलभराव के कारण नोगांवां (अंबाला)-न्यू मोरिंडा; नांगल डैम-आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब-भरतगढ़ रेलमार्ग पर यातायात स्थगित किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, और उत्तर भारत के बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिस कारण भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा रेलवे विभाग अपने बुनियादी ढांचे और पटरियों के रखरखाव के लिए समय-समय पर इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस का काम करता रहता है। इन्ही कारणों की वजह से आज भी कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं। 

ये भी पढ़ें-

देश के 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कितना है बारिश का कहर

सीमा हैदर ने पाकिस्तान के बाद अब चिकन बिरयानी भी छोड़ी

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement