संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। यूएई ने भारतीयों के लिए न्यू गोल्डन वीजा लेकर आया है। इसके तहत अब भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए वीजा लेना आसान हो गया है। संयुक्त अरब अमीरात सरकार की ओर से वीजा नियम में बदलाव के बाद बड़े निवेशक या बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि नर्स, शिक्षक, प्रोफेसर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर (YouTubers, पॉडकास्टर्स), ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स, याच मालिक और मैरीटाइम एक्सपर्ट्स भी आसानी से वीजा ले पाएंगे। नर्स के लिए 15 साल से अधिक अनुभव वाली नर्सों को इस वीजा में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि न्यू गोल्डन वीजा लेने वाले को लाइफ टाइम रेजीडेंसी मिलती है। यानी उसे बार-बार वीजा रीन्यू कराने की जरूरत नहीं होती है।
भारतीयों के लिए सुनहरा अवसर
यूएई सरकार ने भारत को इस नए वीजा मॉडल के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। भारत में यह प्रक्रिया Rayad Group के माध्यम से चलाई जा रही है, जो एप्लिकेशन को वेरिफाई कर सरकार के पास भेजेगा। भारतीयों को AED 1,00,000 (लगभग ₹23.3 लाख) फीस देकर यह लाइफटाइम वीजा मिल सकता है।
रयाद ग्रुप आवेदन की जांच करेगा
अगर आप यूएई का न्यू गोल्डन वीजा लेना चाहते हैं तो RayadGroup पहले आपका क्रिमिनल रिकॉर्ड, मनी लॉन्ड्रिंग स्टेटस, और सोशल मीडिया गतिविधियों को चेक करेगा। इसके बाद यह आंका जाएगा कि आप कैसे UAE की इकॉनमी या कल्चर में योगदान दे सकते हैं (जैसे: बिजनेस, स्टार्टअप, साइंस, फाइनेंस आदि में)। आपकी पात्रता सही पाए जाने पर RayadGroup एप्लिकेशन को UAE सरकार के पास भेजेगा। Rayad Group के मुताबिक, अगले तीन महीनों में 5,000 से अधिक भारतीय आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें करें आवेदन:
- One VASCO सेंटर्स, VFS Global की वेबसाइट (www.vfsglobal.com, www.onevasco.com) के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं।
- RayadGroup के रजिस्टर्ड ऑफिस के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल https://icp.gov.ae/en/ के जरिये भी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
न्यू गोल्डन वीजा में क्या मिलेंगे फायदे?
- परिवार को साथ लाने की छूट
- ड्राइवर व घरेलू स्टाफ रखने की अनुमति
- किसी भी पेशेवर कार्य या बिजनेस की छूट
भारत को मिली पहली प्राथमिकता
भारत और UAE के बीच CEPA (Comprehensive Economic Partnership Agreement) 2022 से लागू है, जिसके चलते भारत को इस वीजा के ट्रायल में प्राथमिकता दी गई है।
पहले किनको मिलता था ये वीजा
2019 में जब गोल्डन वीजा लॉन्च किया गया था तो यह सिर्फ अमीर लोगों के लिए था। वे लोग जो दुबई या यूएई के दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी में करोड़ों रुपये निवेश करते थे, उन्हें यह वीजा दिया जाता था। हालांकि, 2022 में इसमें बदलाव किया गया। अब इसमें काफी चेंज कर आम प्रोफेशनल्स के लिए खोल दिया है।



































