Saturday, May 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने-चांदी में मिले रिटर्न को जान लेंगे तो भूल जाएंगे शेयर बाजार में निवेश करना, यहां पढ़ें पूरा ब्योरा

सोने-चांदी में मिले रिटर्न को जान लेंगे तो भूल जाएंगे शेयर बाजार में निवेश करना, यहां पढ़ें पूरा ब्योरा

आईआईएफएल सिक्योरिटी के डेटा के अनुसार, सोने ने पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल-2022 से लेकर मार्च-2023 तक 13.5 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं इस दौरान चांदी ने 9.45 फीसदी का रिटर्न दिया।

Alok Kumar Written By: Alok Kumar @alocksone
Published on: April 03, 2023 17:16 IST
सोने-चांदी में मिले रिटर्न- India TV Paisa
Photo:INDIA TV सोने-चांदी में मिले रिटर्न

आमतौर पर अधिकांश वित्तीय विशेषज्ञ निवेशकों को अधिक रिटर्न पाने के लिए शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह देते हैं। वह कभी भी सोने और चांदी में निवेश करने की बात नहीं करते हैं। लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि सोने और चांदी ने पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में शेयर बाजार से कई गुना अधिक रिटर्न दिया है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डेटा के अनुसार, सोने ने पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल-2022 से लेकर मार्च-2023 तक 13.5 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं इस दौरान चांदी ने 9.45 फीसदी का रिटर्न दिया। जबकि सेंसेक्स ने सिर्फ 1.7% और निफ्टी ने 0.41% का रिटर्न दिया। इस तरह आप खुद अंदाजा ला सकते हैं कि रिटर्न देने में कैसे सोना और चांदी ने शेयर बाजार को कैसे काफी पीछे छोड़ दिया।

अप्रैल-2002 से लेकर मार्च-2023 तक कहां कितना मिला रिटर्न

रिटर्न

Image Source : INDIA TV
रिटर्न

 

सोने का भाव में तेजी से निवेशकों को फायदा हुआ

सोने के भाव में तेजी आने से पिछले वित्त वर्ष में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है। दरअसल, भारतीय बाजार में सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है। 2022 में सोने के भाव में करीब 8000 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इससे निवेशकों को उनके निवेश पर बंपर रिटर्न मिला। चांदी की कीमत भी 72 हजार रुपये किलो तक पहुंच गई। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। इस साल के अंत तक सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुुंच सकता है। यानी निवेशकों को आने वाले समय में भी शानदार रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement