Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LDA Scheme: लखनऊ के पॉश एरिया में महज 10 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स

LDA Scheme: लखनऊ के पॉश एरिया में महज 10 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सरदार वल्लभ भाई पटेल नाम की इस योजना में बिक्री के उपलब्ध 1 BHK फ्लैट में आपको 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम, किचन, बाथरूम के साथ खुला एरिया भी मिलेगा।

Reported By : Vishal Singh Written By : Sunil Chaurasia Published : Oct 04, 2025 02:31 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 02:31 pm IST
LDA, LDA Scheme, LDA Scheme Flats, lda flats, lucknow development authority, lucknow flats, lda sard- India TV Paisa
Photo:INDIA TV 36.65 वर्ग मीटर के फ्लैट में 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम के साथ मिलेंगे किचन-बाथरूम

LDA Housing Scheme: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने परिवार के लिए घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन खबर आ रही है। खास बात ये है कि लखनऊ में सरकारी योजना के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध ये फ्लैट्स शहर के पॉश एरिया में हैं और इनकी शुरुआती कीमत महज 10 लाख रुपये है। जी हां, लखनऊ के पॉश एरिया हजरतगंज के डालीबाग में EWS कैटेगरी के इन फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 3 नवंबर तक चलेगा। 

36.65 वर्ग मीटर के फ्लैट में 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम के साथ मिलेंगे किचन-बाथरूम

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सरदार वल्लभ भाई पटेल नाम की इस योजना में बिक्री के उपलब्ध 1 BHK फ्लैट में आपको 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम, किचन, बाथरूम के साथ खुला एरिया भी मिलेगा। इस फ्लैट का साइज 36.65 वर्ग मीटर है। इन फ्लैटों को ग्राउंड+3 स्ट्रक्चर के साथ 3 ब्लॉक में तैयार किया गया है। 3 नवंबर को रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद लॉटरी के जरिए फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना के जरिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार समाज के कमजोर वर्ग को भी पॉश एरिया में रहने का सुख मुहैया कराना चाहती है। 

रजिस्ट्रेशन फीस के रूम में जमा करने होंगे 50,000 रुपये

2314 वर्ग मीटर जमीन पर डेवलप हुए एलडीए के इस प्रोजेक्ट में खरीदारों को साफ पानी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था के साथ दोपहिया वाहन के लिए पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट के लोकेशन की बात करें तो ये एरिया लखनऊ के बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, हजरतगंज चौराहा, सिकंदराबाद काफी नजदीक हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फ्लैट की कीमत का 5 प्रतिशत यानी 50,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूम में जमा करना होगा। बताते चलें कि सरदार वल्लभ पटेल योजना के साथ ही लखनऊ में अटल नगर योजना के तहत भी फ्लैटों की बिक्री की जा रही है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement