LDA Housing Scheme: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने परिवार के लिए घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन खबर आ रही है। खास बात ये है कि लखनऊ में सरकारी योजना के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध ये फ्लैट्स शहर के पॉश एरिया में हैं और इनकी शुरुआती कीमत महज 10 लाख रुपये है। जी हां, लखनऊ के पॉश एरिया हजरतगंज के डालीबाग में EWS कैटेगरी के इन फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 3 नवंबर तक चलेगा।
36.65 वर्ग मीटर के फ्लैट में 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम के साथ मिलेंगे किचन-बाथरूम
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सरदार वल्लभ भाई पटेल नाम की इस योजना में बिक्री के उपलब्ध 1 BHK फ्लैट में आपको 1 बेडरूम, 1 ड्रॉइंग रूम, किचन, बाथरूम के साथ खुला एरिया भी मिलेगा। इस फ्लैट का साइज 36.65 वर्ग मीटर है। इन फ्लैटों को ग्राउंड+3 स्ट्रक्चर के साथ 3 ब्लॉक में तैयार किया गया है। 3 नवंबर को रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद लॉटरी के जरिए फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना के जरिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार समाज के कमजोर वर्ग को भी पॉश एरिया में रहने का सुख मुहैया कराना चाहती है।



































