Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ₹650 करोड़ का नया निवेश करेगी Mother Dairy, इस शहर में लगेगा काफी बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

₹650 करोड़ का नया निवेश करेगी Mother Dairy, इस शहर में लगेगा काफी बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

मदर डेयरी लगभग 525 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है। इस नए प्लांट की क्षमता प्रतिदिन छह लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख लीटर किया जा सकता है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 17, 2024 14:53 IST, Updated : Mar 17, 2024 14:54 IST
मदर डेयरी- India TV Paisa
Photo:REUTERS मदर डेयरी

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख मिल्क सप्लायर मदर डेयरी बढ़ती उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए दूध के साथ-साथ फल और सब्जियों के प्रसंस्करण के लिए दो नए संयंत्र स्थापित करने पर 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि. के एमडी मनीष बंदलिश ने कहा, ‘‘अपने वितरण नेटवर्क और उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के अपने प्रयास में हमने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और एफएंडवी (फल और सब्जियां) प्रसंस्करण क्षमताओं के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।’’

नागपुर में 525 करोड़ खर्च कर लगा रही बड़ी डेयरी

उन्होंने बताया कि मदर डेयरी लगभग 525 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है। इस नए प्लांट की क्षमता प्रतिदिन छह लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख लीटर किया जा सकता है। यह नया प्लांट मध्य और दक्षिण क्षेत्र के बाजारों में सेवा प्रदान करेगा। बंदलिश ने कहा, ‘‘हम अपने सफल ब्रांड के तहत 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कर्नाटक में एक नया फल प्रसंस्करण प्लांट शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं।’’

2 साल में हो जाएंगे तैयार

इन दोनों प्लांट्स के लगभग दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन दो नए प्लांट्स के अलावा हम लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी मौजूदा सुविधाओं में भी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं। वर्तमान में मदर डेयरी के पास कंपनी के स्वामित्व वाले नौ प्रसंस्करण संयंत्र हैं, जिनकी कुल दूध प्रसंस्करण क्षमता प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक है। यह तीसरे पक्ष की सुविधाओं में भी प्रसंस्करण करती है। बागवानी (फल और सब्जियां) खंड के लिए कंपनी के अपने चार संयंत्र हैं, जबकि खाद्य तेलों के लिए यह 15 सहायक संयंत्रों के माध्यम से विनिर्माण करती है। वित्त वर्ष 2022-23 में मदर डेयरी का कारोबार करीब 14,500 करोड़ रुपये रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement