Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सेक्टर में खोले अपना स्टार्टअप, सरकार देगी 50 लाख रुपये तक का अनुदान

इस सेक्टर में खोले अपना स्टार्टअप, सरकार देगी 50 लाख रुपये तक का अनुदान

अधिकारी ने कहा, अनुदान के लिए आवेदन करने को 10-15 दिन के भीतर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 29, 2023 17:56 IST, Updated : Aug 29, 2023 17:56 IST
स्टार्टअप- India TV Paisa
Photo:FILE स्टार्टअप

अगर आप स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह अच्छी खबर है। आप टेक्निकल टेक्सटाइल (तकनीकी वस्त्रों) के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सरकार से 50 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि  टेक्निकल टेक्सटाइल, एक निश्चित फंक्शनलिटी वाले इंजीनियर्ड उत्पाद हैं। इन्हें फाइबर जैसे नोमेक्स, केवलर, स्पैन्डेक्स, ट्वरॉन का उपयोग करके बनाया जाता है। टेक्निकल टेक्सटाइल का प्रयोग सामान्य और पारंपरिक कपड़ा उद्योग में न होकर स्पेशल सेक्टर जैस स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, खेल, रक्षा, कृषि आदि में होता है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह तकनीकी वस्त्रों में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप और उद्यमियों को 50 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। 

यह अनुदान 18 महीने की अवधि के लिए होगा

कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने कहा कि तकनीकी वस्त्रों के लिए स्टार्टअप दिशानिर्देश - ‘तकनीकी वस्त्र में आकांक्षी नवप्रवर्तकों के लिए अनुसंधान एवं उद्यमिता अनुदान’ (ग्रेट) के तहत 50 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता दी जाएगी। यह अनुदान 18 महीने की अवधि के लिए होगा। उन्होंने यहां राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (एनटीटीएम) की प्रगति के बारे में संवाददाताओं से कहा कि तकनीकी वस्त्रों में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा दिशानिर्देशों में प्रोटोटाइप को प्रौद्योगिकी और फिर उसे उत्पाद में बदलने के लिए समर्थन दिए जाने की बात भी कही गई है।

अनुदान के लिए तैयार किया जा रहा ऑनलाइन पोर्टल 

सक्सेना ने कहा, ‘‘हम बिना किसी रॉयल्टी या इक्विटी के अनुदान सहायता के रूप में 50 लाख रुपये तक का समर्थन करने जा रहे हैं। इनक्यूबेटर को केवल न्यूनतम 10 प्रतिशत योगदान करना है। यह काम आईआईटी, एनआईटी, कपड़ा शोध संघों और उत्कृष्टता केंद्रों जैसे इनक्यूबेटर द्वारा किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ग्रेट योजना के तहत मंत्रालय ऐसे शोध को बढ़ावा दे रहा है, जहां कुछ प्रोटोटाइप विकसित किए गए हैं, और जिनका व्यावसायिक उपयोग किया जाना है। अधिकारी ने कहा, ‘‘अनुदान के लिए आवेदन करने को 10-15 दिन के भीतर एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। हम 100-150 स्टार्टअप को समर्थन देने जा रहे हैं।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement