Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील हुई रद्द, 24713 करोड़ रुपये का था पूरा सौदा

Reliance-Future Group की डील रद्द, 24713 करोड़ रुपये का था पूरा सौदा

Future Group की कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठकों की अध्यक्षता हरिभक्ति की अगुआई में ही हुई थी।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : April 23, 2022 22:06 IST
Reliance, Reliance Future Group, Reliance Future Group Deal, Reliance Future Group News- India TV Paisa
Photo:PTI FILE

Reliance calls off Rs 24,713-cr deal with Future Group.

Highlights

  • फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स लिमिटेड के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक शैलेश हरिभक्ति ने इस्तीफा दे दिया है।
  • Future Group की कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठकों की अध्यक्षता हरिभक्ति की अगुआई में ही हुई थी।

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने फ्यूचर समूह (Future Group) के खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक और भंडारण संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की घोषणा के लगभग 21 महीने बाद शनिवार को कहा कि वह इस सौदे को जारी नहीं रख सकता है क्योंकि सुरक्षित कर्जदाताओं ने इस सौदे के खिलाफ मतदान किया है। इस बीच फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स लिमिटेड के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक शैलेश हरिभक्ति ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि ‘अस्थिर, जटिल एवं अप्रत्याशित कानूनी और वित्तीय परिस्थितियों ने अनपेक्षित मोड़ ले लिया है।’

Future Group की कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठकों की अध्यक्षता हरिभक्ति की अगुआई में ही हुई थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Limited) और फ्यूचर समूह की अन्य कंपनियों ने इस सौदे की मंजूरी के लिए हफ्ते की शुरुआत में हुई बैठकों के नतीजों से अवगत कराया है। इसके मुताबिक, सौदे को शेयरधारकों एवं असुरक्षित कर्जदाताओं ने बहुमत से स्वीकार कर लिया है लेकिन सुरक्षित ऋणदाताओं ने प्रस्ताव को नकार दिया है।

Reliance Industries ने अपने बयान में कहा, ‘FRL के सुरक्षित ऋणदाताओं ने प्रस्तावित योजना के खिलाफ मतदान किया है। ऐसी स्थिति में इस योजना को आगे क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है।’ Future Group की कंपनियों ने रिलायंस रिटेल के साथ घोषित सौदे के अनुसार संपत्तियों के विलय और बिक्री की योजना के लिए मंजूरी पाने के लिहाज से इस सप्ताह अपने शेयरधारकों, सुरक्षित और असुरक्षित ऋणदाताओं की बैठकें बुलाई थीं। हालांकि सुरक्षित ऋणदाताओं को सूचीबद्ध कंपनियों, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर एंटरप्राइजेस, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड, फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स और फ्यूचर कंज्यूमर की अनिवार्य 75 प्रतिशत मंजूरी नहीं मिल सकी।

सुरक्षित ऋणदाताओं में मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं। हालांकि सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरधारकों ने रिलायंस के साथ सौदे का समर्थन किया है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने इन बैठकों का विरोध किया था। उसने वर्ष 2019 में एफआरएल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स प्राइवेट लिमिटेड (FCPL) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निवेश करार किया था। फ्यूचर समूह ने अगस्त 2020 में रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के साथ 24,713 करोड़ रुपये के विलय समझौते की घोषणा की थी।

इस समझौते के तहत खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक एवं भंडारण खंडों में सक्रिय फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों का रिलायंस रिटेल अधिग्रहण करने वाली थी। आरआरवीएल, आरआईएल समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। इस विलय समझौते की घोषणा के बाद से ही अमेजन इसका विरोध कर रही थी। विभिन्न अदालती मुकदमों में अमेजन ने यह कहते हुए इस सौदे का विरोध किया कि उसके साथ हुए फ्यूचर समूह के निवेश समझौते का यह करार उल्लंघन करता है। (भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement