Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख फिक्स, इस दिन उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख फिक्स, इस दिन उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर जमीन में फैला होगा और इसे 4 अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 17, 2025 05:05 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 05:05 pm IST
Noida International Airport, Noida International Airport opening date, noida airport, noida airport - India TV Paisa
Photo:AIR INDIA 1334 हेक्टेयर जमीन में फैला होगा पहला चरण (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 30 अक्टूबर को सेवाओं के लिए शुरू हो जाएगा। यानी, नोएडा एयरपोर्ट से 30 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर पहली कमर्शियल फ्लाइट टेक-ऑफ करेगी। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा। पहले चरण में देश के 10 शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की प्लानिंग है। 

पहले चरण में किन शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स

इन 10 शहरों में देश के बड़े और प्रमुख शहर जैसे- मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर भी फ्लाइट शुरू करेगी। 

1334 हेक्टेयर जमीन में फैला होगा पहला चरण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर जमीन में फैला होगा और इसे 4 अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट का दूसरा चरण 1365 हेक्टेयर और तीसरा-चौथा चरण 2084 हेक्टेयर में फैला होगा। इसके पहले चरण में 1 रनवे और 1 टर्मिनल होगा। ये एयरपोर्ट हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी चरणों का काम पूरा होने के बाद ये एयरपोर्ट हर साल 7 करोड़ यात्रियों को मैनेज करने में सक्षम होगा।

80 एकड़ जमीन पर डेवलप किया जा रहा है मल्टी-मॉडल कार्गो हब

जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई के अलावा लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, यहां छोटे बच्चों के लिए खेलने-कूदने की भी सुविधा होगी। एयरपोर्ट कैंपस में 1 लाख वर्गमीटर में फैले टर्मिनल बिल्डिंग में 28 प्लेन स्टैंड होंगे। इसके अलावा, 40 एकड़ जमीन पर एक मेनटेनेंस, सर्विस और ओवरहॉल हब के अलावा 80 एकड़ जमीन में एक मल्टी-मॉडल कार्गो हब होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement