Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अटक सकती है Go First के खिलाफ दिवाला कार्यवाही की प्रक्रिया, NCLT के फैसले को दो और कंपनियों ने चुनौती दी

अटक सकती है Go First के खिलाफ दिवाला कार्यवाही की प्रक्रिया, NCLT के फैसले को दो और कंपनियों ने चुनौती दी

NCLAT ने बृहस्पतिवार को SMBC एविएशन कैपिटल की याचिका पर सुनवाई की। मामले की आंशिक सुनवाई हुई और दो सदस्यीय पीठ शुक्रवार को सुनवाई जारी रखेगी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 11, 2023 17:35 IST, Updated : May 11, 2023 17:35 IST
Go First- India TV Paisa
Photo:FILE Go First

एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की स्वैच्छिक दिवाला याचिका स्वीकार करने के राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के आदेश के खिलाफ पट्टे पर विमान देने वाली दो और कंपनियों- GY एविएशन और SFV एयरक्राफ्ट होल्डिंग ने बृहस्पतिवार को अपीलीय न्यायाधिकरण NCLAT में याचिका दी है। 

गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला कार्रवाई करने की उसकी स्वैच्छिक याचिका को बुधवार को स्वीकार करने के एनसीएलटी के आदेश के कुछ ही घंटे बाद विमान पट्टे पर देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एसएमबीसी एविएशन कैपिटल ने इसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में याचिका दाखिल कर दी थी। 

आयरलैंड की जीवाई एविएशन नौ विमानों के साथ गो फर्स्ट को विमान पट्टे पर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जबकि एसएफवी एयरक्राफ्ट होल्डिंग ने एक विमान पट्टे पर दिया है। एसएमबीसी एविएशन कैपिटल के गो फर्स्ट के पास पांच विमान हैं। अब गो फर्स्ट की दिवाला कार्यवाही के खिलाफ एनसीएलएटी में तीन कंपनियां पहुंच चुकी हैं, जिन्होंने गो फर्स्ट को विमान पट्टे पर दिया है। 

एनसीएलएटी ने बृहस्पतिवार को SMBC एविएशन कैपिटल की याचिका पर सुनवाई की। मामले की आंशिक सुनवाई हुई और दो सदस्यीय पीठ शुक्रवार को सुनवाई जारी रखेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement