Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei P30 Pro को खरीदने के ये हैं तीन मुख्‍य कारण, जो बनाते हैं इसे एक सुपर कैमरा फोन

Huawei P30 Pro को खरीदने के ये हैं तीन मुख्‍य कारण, जो बनाते हैं इसे एक सुपर कैमरा फोन

हुवावे का दावा है कि पी30 प्रो फोटोग्राफी के नियमों को बदलने के लिए तैयार किया गया है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : April 19, 2019 14:35 IST
3 reasons huawei p30 pro will be your super camera phone- India TV Paisa
Photo:HUAWEI P30 PRO

3 reasons huawei p30 pro will be your super camera phone

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अप्रैल-2019 की शुरुआत में अपनी पी30 सीरीज के तहत पी30 प्रो और पी30 लाइट स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। पी30 प्रो प्रीमियम फोन है, जबकि पी30 लाइट मिड-रेंज फोन है। हुवावे का दावा है कि पी30 प्रो फोटोग्राफी के नियमों को बदलने के लिए तैयार किया गया है। हुवावे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर हुवावे पी30 प्रो को खरीदने के लिए तीन कारण बताए हैं। कंपनी ने कहा है कि यही तीन वजह हैं जो पी30 प्रो को एक सुपर कैमरा फोन बनाते हैं। तो आइए जानते हैं कि क्‍या हैं वो तीन कारण:

पी30 प्रो के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और कीमत

पी30 प्रो में दुनिया का पहला आरवाईवाईबी सेंसर है। इसकी कीमत 71,990 रुपए है। हुवावे पी30 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 40 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, एक 20 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड एंगर कैमरा और सुपरजूम लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्‍सल टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्‍फी के लिए 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

  1. 50x तक का सुपर जूम : पी30 प्रो में हुवावे सुपरस्‍पेक्‍ट्रम सेंसर के साथ 40 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है, जो 50x के सुपर जूम के साथ आता है। इसकी मदद से आप चंद्रमा को भी जूम कर एकदम साफ फोटो खींच सकते हैं।
  2. अंधेरे में भी शानदार वीडियो : कंपनी का दावा है कि आप पी30 प्रो से अंधेरें में भी शानदार लो लाइट वीडियो आसानी से बना सकते हैं। कंपनी ने वीडियो में लाइट बंद कर वीडियो बनाकर दिखाया है।
  3. दमदार बैटरी : हुवावे पी30 प्रो में 4200 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो वायर और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। इसका बैकअप भी बहुत बढि़या है, जो यूजर्स को दिनभर भरपूर उपयोग की अनुमति देता है।

इस फ्लैगशिप डिवाइस में दुनिया के पहले 7एनएम मोबाइल प्रोसेस चिपसेट किरिन 980 का उपयोग किया गया है। इसमें फुलव्‍यू डिस्‍प्‍ले है जो कर्व्‍ड स्‍क्रीन डिजाइन के साथ आता है, जिसमें ओएलईडी पैनल का उपयोग किया गया है। यह 8जीबी रैम व 256जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement