
difference in the price of Apple iPhone in India and Pakistan
अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी अपने स्मार्टफोन व अन्य उत्पादों की बिक्री करती है। दोनों ही देशों में बिकने वाले आईफोन और मैकबुक एकसमान होते हैं। लेकिन इनकी कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर है। यदि आप पाकिस्तान में आईफोन की कीमत सुनेंगे तो हिल जाएंगे। आज हम आपको यहां आईफोन के कुछ मॉडल की कीमत की तुलना भारत और पाकिस्तान में करके बता रहे हैं।
आईफोन 11 प्रो
आईफोन 11 प्रो की कीमत भारत में 99,900 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में इसका बेस वेरिएंट आता है जो 4जीबी रैम के साथ आता है। अब हम बात करते हैं पाकिस्तान की। यहां आईफो 11 प्रो की प्री-बुकिंग चल रही है। इसकी शुरुआती कीमत यहां 218,099 रुपए (पाकिस्तानी रुपए) है।
आईफोन 11
पाकिस्तान में एप्पल अपने आईफोन 11 स्मार्टफोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 164,699 रुपए में बेच रही है। अब अगर भारत में देखा जाए तो एप्पल यहां 64जीबी आईफोन 11 को 64,900 रुपए में और 128जीबी वेरिएंट को 69,900 रुपए में बेच रही है। आईफोन 11 के 256जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रुपए है।
आईफोन एक्स
एप्पल के आईफोन एक्स की कीमत पाकिस्तान में 144,999 रुपए है। यह कीमत बेस वेरिएंट की है। अगर अब हम भारत की बात करें तो यहां आईफोन एक्स के बेस वेरिएंट की कीमत 88,750 रुपए है। बेस वेरिएंट में 64जीबी की स्टोरेज होती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दोनों ही देशों में लगभग समान होते हैं।