Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फेसबुक पर 27.5 करोड़ खाते फर्जी या डुप्लीकेट, कुल एक्टिव यूजर का 11 फीसदी

फेसबुक पर 27.5 करोड़ खाते फर्जी या डुप्लीकेट, कुल एक्टिव यूजर का 11 फीसदी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर डुप्लीकेट हो सकते हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : February 13, 2020 16:42 IST
Facebook- India TV Paisa
Photo:FILE

Facebook

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर डुप्लीकेट हो सकते हैं। फेसबुक ने 31 दिसंबर 2019 तक के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया, 31 दिसंबर 2019 तक हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं यानि मंथली एक्टिव यूजर की संख्या 2.50 अरब थी। 31 दिसंबर 2018 खत्म हुए साल की तुलना में यह संख्या आठ प्रतिशत अधिक है। फेसबुक के मुताबिक भारत, इंडोनेशिया और फिलिपींस का 2019 के दौरान दर्ज हुई  वृद्धि में अहम योगदान रहा। 

फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा कि 2019 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे खातों का अनुपात उनके कुल मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का लगभग 11 प्रतिशत है। कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है। फेसबुक के मुताबिक, डुप्लीकेट खाते वे खाते हैं जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि नकली या फर्जी खातों की संख्या का अनुमान नमूने की आंतरिक समीक्षा पर आधारित है। ऐसे में यह अनुमान वास्तविक संख्या से अलग हो सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement