Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज से भारत में शुरू हुई iPhone 12 की बिक्री, जानिए कैसे मिलेगा 34000 रुपये तक का डिस्काउंट

आज से भारत में शुरू हुई iPhone 12 की बिक्री, जानिए कैसे मिलेगा 34000 रुपये तक का डिस्काउंट

एप्पल का iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 30, 2020 14:24 IST
iPhone 12- India TV Paisa
Photo:APPLE

iPhone 12

एप्पल का iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। दोनों नए iPhone मॉडल iPhone 12 श्रृंखला में से हैं जिन्हें Apple ने इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। IPhone 12 और iPhone 12 Pro पहली बार यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन और जापान सहित बाजारों में बिक्री के लिए गए थे। उस समय Apple ने भारतीय बाजार में दोनों मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया था। IPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि iPhone 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रु है। Apple ने iPhone 12 मिनी और iPhone 12 Pro मैक्स की भी घोषणा की - दोनों अगले महीने उपलब्ध होंगे। 

भारत में iPhone 12, iPhone 12 Pro की कीमत

भारत में iPhone 12 की कीमत 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी विकल्प की कीमत 84,900 रु और 256GB मॉडल 94,900 रुपए है। दूसरी ओर iPhone 12 प्रो, का 128GB वैरिएंट 1,19,900 रुपये में आता है। इसके विपरीत, iPhone 12 प्रो के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए और 1,49,900 रुपए है।

भारत में मूल्य

Apple iphone 12

Image Source : APPLE IPHONE 12
Apple iphone 12

 
iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों देश में विभिन्न ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खुदरा चैनलों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Apple का ऑनलाइन स्टोर दो नए iPhone मॉडल के साथ-साथ IPhone 12 पर 22,000 रुपए और IPhone 12 प्रो पर 34,000 रु का डिस्काउंट दे रहा है। इसी तरह, अमेज़न भी दोनों iPhone मॉडल पर एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट ने अभी फोन को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं लाया है।

IPhone 12 पर बिक्री ऑफर में 6000 रुपए का कैशबैक शामिल है। भारत के साइट पर लिस्टिंग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए Apple अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से खरीदते समय यह कैशबैक मिलेगा। 16 महीने तक नो-कॉस्ट EMI के विकल्प भी हैं। IPhone 12 प्रो पर ग्राहकों के लिए, 5000 रुपये का कैशबैक है। एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले आईफोन 12 या आईफोन 12 प्रो खरीदने वाले ग्राहक 1500 रुपये का कैशबैक पाने के हकदार हैं। देश में चुनिंदा Apple अधिकृत स्टोर भी IPhone 12 और iPhone 12 Pro की खरीद पर 6,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement