Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Meizu ने लॉन्च किए यू10 और यू20 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 10,000 रुपए

Meizu ने लॉन्च किए यू10 और यू20 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 10,000 रुपए

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मेजू (Meizu) ने यू सीरीज के दो स्मार्टफोन यू10 और यू20 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है।

Surbhi Jain
Published : Aug 25, 2016 01:22 pm IST, Updated : Aug 25, 2016 01:22 pm IST
Meizu ने लॉन्च किए यू10 और यू20 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 10,000 रुपए- India TV Paisa
Meizu ने लॉन्च किए यू10 और यू20 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 10,000 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मेजू (Meizu) ने यू सीरीज के दो स्मार्टफोन यू10 और यू20 लॉन्च कर दिए हैं। मेजू यू 10 के 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपए) और 3जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज की कूमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपए) है।

यह भी पढ़ें- Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

मेजू यू20 के 2जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपए) और 3जीबी रैम व 32 स्टोरेज वेरिएंट कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपए) है। मेजू यू10 स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए 18 सितंबर और मेजू यू20 फोन 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- रिलायंस LYF ने लॉन्च किया 4जी वाटर 10 स्मार्टफोन, कीमत 8,699 रुपए

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

मेजू यू10 और यू20 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मेजू यू10 और यू20 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है।
  • दोनों फोन 2 जीबी/3 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • मेजू के इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • मेजू यू10 और यू20 स्मार्टफोन में युनओएस पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन के रियर पर कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। दोनों ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड हैं।
  • हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले मेजू यू10 में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2760 एमएएच पावर की बैटरी है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, शैंपेन गोल्ड व रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
  • मेजू यू20 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। इस फोन में 3260 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। यह फोन भी ब्लैक, व्हाइट, शैंपेन गोल्ड व रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement