Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Motorola ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन Edge 20 और Edge 20 Fusion, कीमत सुनकर खरीद लेंगे आप

Motorola ने लॉन्च किए दो नए सस्ते 5G स्मार्टफोन, कीमत सुनकर खरीद लेंगे आप

मोटारोला ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन मोटोरोला Edge 20 और मोटोरोला Edge 20 Fusion के नाम से पेश किए गए हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 17, 2021 16:41 IST
Motorola ने लॉन्च किए दो नए 5G...- India TV Paisa
Photo:MOTOROLA

Motorola ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन Edge 20 और Edge 20 Fusion, कीमत सुनकर खरीद लेंगे आप 

मोटारोला ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन मोटोरोला Edge 20 और मोटोरोला Edge 20 Fusion के नाम से पेश किए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स देखने में एक जैसे हैं। इन दोनों फोन में पंच-होल कटआउट डिस्प्ले और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की कीमत लगभग 22500 से 30000 रुपये के बीच है। खासबात यह है कि इन फोन्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

फोन की कीमत की बात करें तो भारत में मोटोरोला Edge 20 Fusion दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं मोटारोला Edge 20 को 8GB/128GB वेरिएंट में ही उतारा गया है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। इसके साथ ही यह फोन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला एज 20 की पहली सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, वहीं एज 20 फ्यूजन 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। 

कैसा है मोटोरोला Edge 20 

मोटोरोला Edge 20 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज क साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा 30X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का सेंसर मिलता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

कैसा है मोटोरोला Edge 20 Fusion

मोटारोला Edge 20 Fusion में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। मोटोरोला एज 20 फ्यूजन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement