Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme X7 और Realme X7 pro 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

Realme X7 और Realme X7 pro 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज परिवार का विस्तार किया है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में देश में 5जी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 04, 2021 22:50 IST
Realme X7 और Realme X7 pro 5G...- India TV Paisa
Photo:REALME

Realme X7 और Realme X7 pro 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 2 नए फोन्स को लॉन्च किया है। रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज परिवार का विस्तार किया है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में देश में 5जी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है। रियलमी ने कहा, एक्स7 5जी को दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा - स्पेस सिल्वर और नेब्युला। 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19,999 रखी गई है और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 21,999 रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि 12 फरवरी से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

एक्स7 प्रो 5जी कीमत 29,999 रखी गई है। इसे भी दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा - फंतासी और मिस्टिक ब्लैक। इसे सिर्फ 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा, जिसकी बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने एक बयान में कहा, "साल 2021 में हम भारत में 5जी लीडर बनने के अपने लक्ष्य को स्थापित कर लिया है। एक्स7 5जी सीरीज के साथ हमने अपने लक्ष्य की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है। देश के अधिक से अधिक लोगों में 5जी की पहुंच को आसान बनाने के लिए हमने एक विस्तारित प्लान बनाया है। इसलिए हम विभिन्न कीमतों वाले 5जी स्मार्टफोन लाएंगे।"

Realme X7 और Realme X7 pro 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

Image Source : REALME
Realme X7 और Realme X7 pro 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement