Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं भारतीय बाजार में उपलब्‍ध बेहतरीन प्रीमियम एंड्रॉयड फोन, सबकुछ मिलेगा इनमें आपको

ये हैं भारतीय बाजार में उपलब्‍ध बेहतरीन प्रीमियम एंड्रॉयड फोन, सबकुछ मिलेगा इनमें आपको

भारत में एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्‍या बहुत अधिक है। इनकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। बाजार में इस समय 4जीबी तक की डीडीआर4 रैम और 2के डिस्‍प्‍ले वाले फोन भी मौजूद हैं।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : April 08, 2018 17:58 IST
android phone- India TV Paisa

android phone

 

नई दिल्‍ली। भारत में एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्‍या बहुत अधिक है। इनकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। बाजार में इस समय 4जीबी तक की डीडीआर4 रैम और 2के डिस्‍प्‍ले वाले फोन भी मौजूद हैं। आज हम आपको यहां ऐसे बेहतरीन एंड्रॉयड प्रीमियम स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर श्रेणी के उपभोक्‍ताओं के लिए बेहतरीन और जरूरत को पूरा करने वाले हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8

इसका कैमरा बहुत अच्‍छा है। इसका लुक खास है। इसमें एक्‍सीनोस 8895 चिपसेट दिया गया है। इसमें 18.5:9 यूनीविसियम आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो है, जो इस फोन को काफी कॉम्‍पैक्‍ट बनाता है। इसमें 5.8 इंच का डिस्‍प्‍ले, एक्‍सीनोस 8895 चिपसेट, 4जीबी रैम, 12 और 8 मेगापिक्‍सल कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम मौजूद है। इसे अमेजन पर 63,100 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 66900 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8

इसका लुक बहुत खास है। इसमें भी एक्‍सीनोस 8895 चिपसेट लगा हुआ है। इसमें 5.8 इंच का डिस्‍प्‍ले, एक्‍सीनोस 8895 चिपसेट, 4जीबी रैम, 12 और 8 मेगापिक्‍सल कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम मौजूद है। इसे अमेजन पर 47,380 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 49990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

गूगल पिक्‍सल एक्‍सएल

इसका डिजाइन और सॉफ्टवेयर बहुत अच्‍छा है। इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 2के डिस्‍प्‍ले है। इसमें 5.5 इंच डिस्‍प्‍ले, क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32/128जीबी मेमोरी, 12.3 एमपी और 8 एमपी का कैमरा, 3450 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसे पेटीएम पर 43,999 रुपए, अमेजन पर 39,700 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

वन प्‍लस 5

इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम का विकल्‍प मौजूद है। इसमें 20 एमपी और 16एमपी का डुअर रिअर कैमरा सेटअप और 16एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी स्‍क्रीन 5.5 इंच की है और यह 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है। अमेजन पर इसके 6जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए एवं 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है।  

एलजी जी6

यह एक फंक्‍शनल फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन है। यह स्‍नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें भी डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसमें 5.8 इंच की डिस्‍प्‍ले, 4जीबी रैम, 64जीबी मेमोरी, 3300 एमएएच बैटरी है। पेटीएम पर यह 32990 रुपए, अमेजन पर 28990 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 29990 रुपए में उपलब्‍ध है।

एचटीसी यू11

अच्‍छा कैमरा चाहने वालों के लिए यह एक अच्‍छा विकल्‍प है। यह स्‍नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इस फोन में डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसमें 5.8 इंच डिस्‍प्‍ले, 4जीबी रैम, 64जीबी मेमोरी, 3300 एमएएच की बैटरी है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 45,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड1

यह भी एक बेहतरीन फोन है। इसमें 5.23 इंच का फुल एचडी एचडीआर डिस्‍प्‍ले है। क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। इसमें 64जीबी मेमोरी है और एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो) ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। यह क्रोमा पर 44,990 रुपए में उपलब्‍ध है। अमेजन पर यह 42450 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 44990 रुपए में मौजूद है। 

हुवावे ऑनर 8 प्रो

इसमें रिअर कैमरा 12 मेगापिक्‍सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। इसमें 5.70 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले है। यह फोन 1.8 ओक्‍टाकोर किरिन 960 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस है। इसकी कीमत अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर 22,999 रुपए है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement