किसी भी बैंक के ATM (एटीएम) से पैसा निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके बिना पैसा निकालना संभव नहीं होता है। कई बार हम एटीएम पहुंच जाते हैं और कार्ड घर पर छूट जाती है। ऐसी स्थिति में परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि, अब इस समस्या से आपको दो-चार नहीं होना होगा। आपका मोबाइल फोन ही एटीएम में कार्ड का काम करेगा और झट से पैसा निकाल लेंगे। आइए, जानते हैं कि बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के आप एटीएम से कैसे पैसा निकाल पाएंग।
कार्ड की जगह UPI ने लिया
अगर आप सोच रहे हैं कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकलेगा क्योंकि कार्ड डालने के बाद ही आगे की प्रॉसेस शुरू होता है तो आपको बता दूं कि अब आप यह काम यूपीआई के जरिये कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि आप पहले से यूपीआई का इस्तेमाल करते हों। दरअसल, हाल ही में नेशनल पमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) ने एटीएम में यूपीआई की मदद से कैश निकालने की इजाजत दी है। NPCI ने इस सर्विस का नाम इंटरपोर्टेबल कार्डलेस कैश विड्रॉ (ICCW) नाम दिया है। इस सर्विस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के जरिये एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे।
इस तरह उठाएं इस सर्विस का लाभ
आप जिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने चाहते हैं उसमें जाएं। इसके बाद 'Withdraw cash' के विकल्प का चयन करें। इस विकल्प को चुनने के बाद आपको UPI पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा। आप UPI पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एटीएम स्क्रीन पर एक QR कोड डिस्पले होगा। इसके बाद आप अपने फोन का यूपीआई को खोलें और उस QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उस विकल्प को चुनें। हालांकि, यूपीआई मोड में आप अधिकतम 5000 रुपये ही एक बार में निकाल सकते हैं। इसके आप आपने मोबाइल के यूपीआई में पिन दर्ज करें। इसके बाद 'Hit Proceed' बटन पर अंगुली टच करें। आपका कैश एटीएम से निकल जाएग। यह जान लें कि एटीएम से UPI के जरिये कैश निकालने के लिए किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है।