Saturday, May 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर बढ़त, 475 अरब डॉलर के पार पहुंचा भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर बढ़त, 475 अरब डॉलर के पार पहुंचा भंडार

छह मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: April 03, 2020 21:39 IST
forex reserve- India TV Paisa

forex reserve

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में भंडार 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले यानी 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आई थी। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसपंत्तियां बढ़ने से इस हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिली है।

20 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.98 अरब डॉलर घटकर 469.91 अरब डॉलर रह गया था। उस दौरान रुपये में गिरावट पर अंकुश के लिए रिजर्व बैंक डॉलर की आपूर्ति कर रहा था, जिससे मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। इससे पहले 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 5.34 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर पर आ गया था। छह माह में यह पहला मौका था जबकि विदेशी मुद्रा भंडार घटा था। छह मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement