Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू वायदा बाजार में फिर नई उंचाई पर Gold, चांदी में भी तेजी जारी

घरेलू वायदा बाजार में फिर नई उंचाई पर Gold, चांदी में भी तेजी जारी

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव फिर नई उंचाई पर चला गया।

Reported by: IANS
Updated : July 19, 2019 12:38 IST
gold rate record high on Domestic futures market- India TV Paisa

gold rate record high on Domestic futures market

मुंबई। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव फिर नई उंचाई पर चला गया। चांदी का भाव भी पिछले एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोने का भाव 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने और अमेरिका-ईरान के बीच तनाव गहराने से बुलियन में तेजी देखी जा रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पूर्वाह्न् 11.18 बजे सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 200 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 35,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 35,321 रुपये पर खुला और 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि एमसीएक्स पर सोने का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। एमसीएक्स पर पिछले तीन दिनों से सोने में तेजी का रुख बना हुआ है।

'36 हजार जाएगा सोने का भाव'

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि सोने का भाव जल्द ही 36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी में पिछले एक सप्ताह से तेजी जारी है। चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 597 रुपये यानी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 41,335 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 41,365 रुपये प्रति किलो था।

चांदी की भी चमक बढ़ी

एमसीएक्स पर चांदी का भाव 15 जून 2018 के बाद सबसे उंचे स्तर पर है जब चांदी का भाव 41,698 प्रति किलो तक चला गया था। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा में 15.35 डॉलर यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,443.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,454.35 डॉलर प्रति औंस तक उछला। चांदी के सितंबर अनुबंध में 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

केडिया ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने से डॉलर में कमजारी आई है जिससे सोने और चांदी के भाव को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश उपकरण के रूप में सोने की तरफ बढ़ा है। 

उन्होंने बताया कि व्यापारिक व राजनीतिक तनाव से सोना निवेशकों के लिए लगातार पसंदीदा निवेश उपकरण बना हुआ है और वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने दुनियाभर में ईटीएफ गोल्ड होल्डिंग में 127 टन का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आने से भी सोने की तरफ निवेशकों की मांग बढ़ी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement