
Rupee falls sharply against US dollar today, slides past 76 per USD
नई दिल्ली। रुपया शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 76.10 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार, घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की। इसके अलावा कोरोना वायरस संकट को लेकर बढ़ती चिंता का भी बाजार पर असर रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया कमजोर रुख के साथ खुला। सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 76.10 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.79 पर बंद हुआ था। बाजार को दिन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के जारी होने का भी इंतजार है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 805.14 करोड़ रुपएकी निकासी की। ब्रेंट कच्चा तेल 1.7 प्रतिशत गिरकर 38.06 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
भारी गिरावट के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 32,436.69 अंक के निचले स्तर से हुई। बाद में इसमें हल्का सुधार रहा, लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद से 813.26 अंक यानी 2.30 प्रतिशत गिरकर 32,725.11 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.15 अंक यानी 2.30 प्रतिशत घटकर 9,673.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख, विदेशी पूंजी की निकासी और कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया।