Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी

ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 198.76 अंकों की तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 60.10 अंकों की तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: February 06, 2017 17:45 IST
ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी- India TV Paisa
ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 198.76 अंकों की तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 60.10 अंकों की तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को होने वाली रिजर्व बैंक की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। इसके कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

दिनभर के कारोबार पर एक नजर

  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 99.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,340.39 पर खुला।
  • 198.76 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ।
  • सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 28,487.28 के ऊपरी और 28,340.39 के निचले स्तर के स्पर्श किया
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,785.45 पर खुला।
  • 60.10 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ।
  • दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,814.10 के ऊपरी और 8,770.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

किस सेक्टर में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

  • बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई।
  • मिडकैप 145.53 अंकों की तेजी के साथ 13430.94 पर और स्मॉलकैप 117.62 अंकों की तेजी के साथ 13539.72 पर बंद हुआ।
  • बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ धातु में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
  • रियलिटी (1.90 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.27 फीसदी), टिकाऊं उपभोक्ता वस्तुएं (1.27 फीसदी) और औद्योगिक (1.07 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement