Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 189 अंक की गिरावट के साथ बंद

नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 189 अंक की गिरावट के साथ बंद

विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार में दबाव रहा, हालांकि फार्मा और मेटल स्टॉक्स में आई खरीदारी की मदद से इंडेक्स का नुकसान सीमित ही रहा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 28, 2021 18:39 IST
शेयर बाजार में गिरावट- India TV Paisa
Photo:PTI

शेयर बाजार में गिरावट

नई दिल्ली।  रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में नुकसान तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती लाभ गंवाकर 189 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित क्षेत्रों को राहत के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की है, लेकिन इससे बाजार पर कोई खास असर नहीं देखने को मिला। हालांकि कारोबारियों ने कहा कि फार्मा और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार का नुकसान कुछ सीमित हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 53,126.73 अंक के अपने ऑल टाइम हाई के स्तर तक पहुंचा। बाद में यह 189.45 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 52,735.59 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.65 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 15,814.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी दिन में कारोबार के दौरान 15,915.65 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।

कहां हुई निवेशकों की कमाई और कहां हुआ नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक 1.56 प्रतिशत टूट गया। टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं डॉ. रेड्डीज का शेयर 1.75 प्रतिशत चढ़ गया। फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने अपनी कोविड-19 के इलाज की दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को वाणिज्यिक रूप से पेश किया है। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा पावरग्रिड के शेयर 1.64 प्रतिशत तक चढ़ गए। कोविड-19 महामारी प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कई उपायों की घोषणा की। इन्हीं उपायों के तहत स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की घोषणा की गई है। साथ ही आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत सीमा को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ कर दिया गया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड उच्चस्तर पर खुलने बाद बाजार वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच नकारात्मक दायरे में आ गया। एशिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से बाजारों में गिरावट आई।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.46 प्रतिशत का लाभ रहा। 

कैसे रहे अन्य संकेत
अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा जापान के निक्की में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 75.26 प्रतिशत डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिये 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना का ऐलान

यह भी पढ़ें: 6.28 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का हुआ ऐलान, टूरिज्म सेक्टर और छोटे कारोबारियों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाइड को मदद से लेकर मुफ्त वीजा तक, टूरिज्म सेक्टर के लिये राहत का ऐलान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement