Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने-चांदी के भाव दिल्ली में लुढ़के, प्रति 10 ग्राम Gold की कीमत यहां जान लीजिए

सोने-चांदी के भाव दिल्ली में लुढ़के, प्रति 10 ग्राम Gold की कीमत यहां जान लीजिए

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में आज कमी आई। एक्सपर्ट का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की गिरावट है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 08, 2024 18:38 IST, Updated : May 08, 2024 18:49 IST
अक्षय तृतीया को देखते हुए कारोबारियों को बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।- India TV Paisa
Photo:FILE अक्षय तृतीया को देखते हुए कारोबारियों को बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की हानि के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विश्लेषक की राय में सोना आज

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की गिरावट है। गांधी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर कीमतें

सोने की कीमतों पर गौर करें तो मौजूदा समय में यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर हैं। कारोबारियों को आगामी अक्षय तृतीया से बिक्री को लेकर काफी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अक्षय तृतीया उन कारकों में से एक है जो मांग और कीमतों को अस्थायी रूप से बढ़ाएगा। भारत में त्योहारी और शादी के मौसम में आमतौर पर सोने की डिमांड अधिक रहती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कमजोर अमेरिकी डॉलर, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर चिंताएं और उच्च केंद्रीय बैंक खरीद का सोने पर असर होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement