Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tata Motors Share : डीमर्जर प्लान के बाद रॉकेट बना टाटा मोटर्स का शेयर, जमकर आ रही खरीदारी

Tata Motors Share : डीमर्जर प्लान के बाद रॉकेट बना टाटा मोटर्स का शेयर, जमकर आ रही खरीदारी

Tata Motors Share : टाटा मोटर्स के शेयर ने आज शुरुआती कारोबार में ही 1065.60 रुपये का नया 52 वीक हाई लेवल बनाया है। डीमर्जर प्लान के चलते शेयर में अच्छी-खासी खरीदारी देखने को मिल रही है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 05, 2024 10:09 IST, Updated : Mar 05, 2024 10:19 IST
टाटा मोटर्स शेयर- India TV Paisa
Photo:REUTERS टाटा मोटर्स शेयर

Tata Motors Share : डीमर्जर प्लान की घोषणा के बाद आज मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली है। इससे यह शेयर करीब 8 फीसदी उछल गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 7.21 फीसदी या 71.20 रुपये की तेजी के साथ 1058.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। टाटा मोटर्स का शेयर 987.20 रुपये के कल के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में आज अच्छी-खासी बढ़त के साथ 1031.70 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 1065.60 रुपये तक गया। वहीं, न्यूनतम 1005.35 रुपये तक गया।

52 वीक हाई पर शेयर

टाटा मोटर्स के शेयर ने आज शुरुआती कारोबार में ही 1065.60 रुपये का नया 52 वीक हाई लेवल बनाया है। इससे कंपनी का मार्केट कैप उछलकर 3,51,068.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर का PE 38.72, PB 14.18 और  ROE 36.61 है।

कंपनी का डीमर्जर कर रही टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनस को अलग-अलग कर रही है। कारोबार के डिमर्जर को लेकर कहा गया कि इस कदम से जवाबदेही बढ़ेगी। साथ ही दोनों कंपनियां मजबूत ग्रोथ दर्ज करा सकेंगी। कंपनी की ओर से की गई एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि यह डिमर्जर एनसीएलटी के नियमों के अनुसार ही किया जाएगा।

शेयरधारकों को फायदा

टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि इस डिमर्जर से कंपनी बाजार में आने वाले अवसरों को ज्यादा तेजी और फोकस के साथ भुना पाएगी। इससे ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा और कर्मचारियों के लिए ज्यादा ग्रोथ के मौके रहेंगे। साथ ही शेयरधारकों के लिए वैल्यू भी क्रिएट होगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी कमर्शियल वाहनों, पैसेंजर वाहनों और जेगुआर लैंड रोवर वाहनों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर काम कर रही है। साल 2021 से ही सभी के अलग-अलग सीईओ हैं। कंपनी डिमर्जर के प्रस्ताव को आने वाले समय में बोर्ड के सामने लाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement