Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सपाट बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 81700 के पार, निफ्टी 25000 से ऊपर, ये शेयर चमके

सपाट बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,700 के पार, निफ्टी 25,000 से ऊपर, ये शेयर चमके

शेयर मार्केट में आज के कारोबार में फाइनेंशियल सर्विसेस और मीडिया शेयरों ने दूसरे सेक्टोरल सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों में गिरावट आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 130.65 अंक या 0.26% बढ़कर 51,278.75 पर बंद हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 27, 2024 15:44 IST, Updated : Aug 27, 2024 16:01 IST
मंगलवार के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। - India TV Paisa
Photo:FILE मंगलवार के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

ग्लोबल संकेतों के बीच तेज शुरुआत के बाद घरेलू शेयर मार्केट कारोबार के आखिर आते-आते सपाट बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711.76 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.15 अंक की मजबूती के साथ ही 25,017.75 के लेवल पर बंद हुआ। स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों की अगुआई में व्यापक सूचकांक मिश्रित दायरे में बंद हुए। बैंक निफ्टी इंडेक्स 130.65 अंक या 0.26% बढ़कर 51,278.75 पर बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विसेस और मीडिया शेयरों ने दूसरे सेक्टोरल सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों में गिरावट आई।

ये शेयर चमके

निफ्टी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट पाने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और एचडीएफसी लाइफ शामिल रहे, जबकि नुकसान उठाने वालों में एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं। सेक्टोरल फ्रंट पर एनर्जी, मेटल और एफएमसीजी में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी, फार्मा, मीडिया में 0.2-4 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई।

मार्केट कैप में हुआ इतने का बदलाव

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) लगभग 463 लाख करोड़ रुपये हो गया और एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंडिगो और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स सहित लगभग 360 शेयरों ने बीएसई पर इंट्राडे कारोबार में अपने नए 52-सप्ताह के हाई लेवल को टच किया।

खबरों में रहीं ये कंपनियां

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर की कीमत आज 15 प्रतिशत तक बढ़ गई, जब मीडिया फर्म ने कहा कि उसने विलय की समाप्ति के संबंध में सोनी के साथ सभी विवादों को निपटाने के लिए एक समझौता किया है। दोपहर के कारोबार में, ज़ी का शेयर 154.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसके अलावा, खबरों में फाइबर ग्लास कंपनी रही जो अहमदाबाद स्थित एरोन कम्पोजिट लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से ₹56.10 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स को एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन से 26,58,87,943 रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है। शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड ने अपने दूसरे एनडीए [505(बी)(2)], इंजेक्टेबल उत्पाद - बोर्टेज़ोमिब इंजेक्शन को यूएसएफडीए द्वारा मंजूरी दिए जाने की घोषणा की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement