Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. निफ्टी50 अब 19200-19300 के जोन में जाने को तैयार, सोमवार से स्टॉक मार्केट निवेशक इन ट्रिगर्स पर रखें नजर

निफ्टी50 अब 19200-19300 के जोन में जाने को तैयार, सोमवार से स्टॉक मार्केट निवेशक इन ट्रिगर्स पर रखें नजर

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह काफी हद तक वैश्विक शेयर बाजारों के रुख, विदेशी कोषों की कारोबारी गतिविधियों और मानसून की प्रगति पर निर्भर करेगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 18, 2023 13:02 IST, Updated : Jun 18, 2023 13:02 IST
Stock Market Outlook- India TV Paisa
Photo:INDIA TV स्टॉक मार्केट

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी रही है। यह तेजी अगले सप्ताह भी जारी रहने की उम्मीद है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि  निफ्टी में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है। हालांकि, 18887-18900 के लेवल पर रेजिस्टेंस देखने को मिला। यह लेवल ब्रेक होने पर निफ्टी50 19,200-19,300 की ओर मूव करेगा। वहीं, अगर बाजार में गिरावट आती है तो 18680-18650 के रेंज में सपोर्ट देखने को मिलेगा। यह लेवल खरीदारी के लिए महत्वपूर्ण होगा। कुल मिलाकर अगले हफ्ते भी बाजार में तेजी की उम्मीद है। 

इन अहम आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर 

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह काफी हद तक वैश्विक शेयर बाजारों के रुख, विदेशी कोषों की कारोबारी गतिविधियों और मानसून की प्रगति पर निर्भर करेगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए थे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार को मदद मिली। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार की मानसून की प्रगति पर नजर है। वैश्विक स्तर पर, आने वाले सप्ताह में अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। इसकी वजह यह है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को अमेरिकी कांग्रेस में अर्द्ध वार्षिक ब्योरा देना है।’’ 

बाजार को दिशा देने में वैश्विक संकेतकों की अहम भूमिका होगी 

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों, विशेषरूप अमेरिकी बाजार में सतत सुधार से पिछले सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 758.95 अंक या 1.21 प्रतिशत के लाभ में रहा। मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा घरेलू और वैश्विक संकेतकों कच्चे तेल के दाम, वैश्विक बाजारों का रुख और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के प्रवाह से तय होगी।’’ 

बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था 

बीते सप्ताह शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले एक दिसंबर, 2022 को सेंसेक्स 63,284.19 अंक के स्तर स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड स्तर 18,812.50 अंक का था। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि आगे चलकर अमेरिकी बाजारों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement