Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 5G की रफ्तार से दौड़ा Reliance Jio का मुनाफा, जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12.1% बढ़ा, आय पहुंची 24,127 करोड़

5G की रफ्तार से दौड़ा Reliance Jio का मुनाफा, जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12.1% बढ़ा, आय पहुंची 24,127 करोड़

रिलायंस द्वारा जारी नतीजों के अनुसार जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 21,995 करोड़ रुपये थी।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 21, 2023 18:32 IST
Mukesh and Akash Ambani- India TV Paisa
Photo:AP Mukesh and Akash Ambani

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 12.1 प्रतिशत बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले इसी तिमाही कंपनी का प्रोफिट 4,335 करोड़ रुपये था। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को पहली तिमाही के नतीजों की सूचना दी। 

आंकड़ों में समझें कैसा रहा रिजल्ट?

रिलायंस द्वारा जारी नतीजों के अनुसार जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 21,995 करोड़ रुपये थी। रिलायंस समूह की दूरसंचार इकाई की परिचालन आय जून तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,873 करोड़ रुपये थी। पहली तिमाही में रिलायंस जियो का कुल खर्च बढ़कर 17,594 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 16,136 करोड़ रुपये था। इसमें नेटवर्क ऑपरेटिंग खर्च पहले के 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये रहा।

सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर 

रिलायंस समूह के नतीजे हर बार की तरह इस बार भी बाजार बंद होने के बाद आए हैं। ऐसे में इन नतीजों का असर सोमवार को रिलायंस के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। लेकिन रिजल्ट से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (RIL Share Price) भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह बीएसई पर 3.19 फीसदी या 83.60 अंक की गिरावट के साथ 2536.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को बीएसई पर 17,15,895.17 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement