Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 183 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,100 से फिसला, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 183 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,100 से फिसला, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

निफ्टी बैंक और मिड कैप निगेटिव में खुले। इसके अलावा मैनकाइंड फार्मा और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर आज फोकस में हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 26, 2024 9:28 IST, Updated : Mar 26, 2024 9:52 IST
22 मार्च के शेयर बाजार बढ़त के सात बंद हुए थे। - India TV Paisa
Photo:FILE 22 मार्च के शेयर बाजार बढ़त के सात बंद हुए थे।

घरेलू स्टॉक मार्केट मंगलवार को लाल निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलते समय 182.55 अंक की गिरावट के साथ 72,649.39 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 46.35 अंकों की गिरावट के साथ 22050.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बाजार खुलते ही निफ्टी बैंक और मिड कैप स्टॉक्स में कमजोरी देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स करीब 90 अंक या 0.20% गिरकर 46,769.90 पर खुला। माना जा रहा है कि निवेशक आज शुक्रवार को होने वाले पीसीई सूचकांक पर ध्यान देने के साथ-साथ फेडरल रिजर्व की मुद्रास्फीति की लड़ाई और आगामी नीति बैठकों पर भी नजर रखेंगे।

ये स्टॉक्स फोकस में हैं

मैनकाइंड फार्मा और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर आज फोकस में हैं। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स निफ्टी 50 में टॉप पर रहे। जबकि 26 मार्च को निफ्टी 50 में पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, बीपीसीएल और टाटा कंज्यूमर प्रमुख घाटे में रहे। बायोकॉन, सेल, टाटा केमिकल्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज मंगलवार को F&O बैन लिस्ट में थे।

बीते 22 मार्च, 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,309.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि, एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,764.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  WTI क्रूड की कीमतें मंगलवार को सुबह 0.21% बढ़कर 82.12 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.12% बढ़कर 86.85 डॉलर पर कारोबार करती देखी गई थीं।

एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुख

लाइवमिंट के मुताबिक, अमेरिकी शेयरों की तेजी से वापसी के बाद एशिया में शेयरों में मिला-जुला रुख रहा। इसने एसएंडपी 500 इंडेक्स को कई रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया। जापानी शेयर लाभ और हानि के बीच झूलते रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में शेयरों में गिरावट आई। S&P 500 उस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को दूसरे दिन गिर गया, जिसमें फेडरल रिजर्व का पसंदीदा मुद्रास्फीति मेजरमेंट शामिल होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement