Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market नए रिकॉर्ड हाई पर बंद, सेंसेक्स 431 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 20,855 के पार

Stock Market नए रिकॉर्ड हाई पर बंद, सेंसेक्स 431 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 20,855 के पार

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 दिसंबर को बढ़कर 346.51 लाख करोड़ रुपये हो गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 3.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 05, 2023 16:23 IST, Updated : Dec 05, 2023 16:43 IST
सेंसेक्स में 20 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV सेंसेक्स में 20 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार छठे दिन जोश में रहा। बाजार आज फिर नई ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 431.02 अंक के उछाल के साथ 69,296.14 अंक के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी भी 168.50 अंक चढ़कर 20,855.30 अंक के नए हाई लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। सेंसेक्स ने 69381.31 के ऑल टाइम हाई को भी टच किया, हालांकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों की अगुवाई में बढ़त के चलते मार्केट आज नई ऊंचाई पर चला गया।

रुपया 83.38 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर बंद

खबर के मुताबिक, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.38 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। निफ्टी 50 मंगलवार को सत्र के दौरान 20,864.05 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। 5 दिसंबर को लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा जब दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। लाइवमिंट के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी सत्र के दौरान क्रमश: 35,216.47 और 41,317.67 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स में आज के सत्र में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल रहे। जबकि गिरावट में विप्रो, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट में बंद हुए।

 2023 में मिड और स्मॉल कैप ने लार्जकैप से बेहतर प्रदर्शन किया

मिड और स्मॉल कैप ने 2023 में लार्जकैप से बेहतर प्रदर्शन किया है और कैलेंडर वर्ष 2023 में निफ्टी में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले क्रमश: 36 फीसदी और 46 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। नवंबर 2023 में मिडकैप/स्मॉलकैप ने लार्जकैप से 4.9 फीसदी/6.5 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement