घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) ने मंगलवार को दमदार शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज बाजार खुलते समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 182 अंक उछलकर 64295 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) भी इसी अवधि में 49.85 अंक की तेजी के साथ 19190.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। टीवीएस मोटर, मैरिको और डीएलएफ पर आज खास फोकस रहने वाला है।
मार्केट खुलते ही प्रमुख स्टॉक्स में हलचल
शेयर मार्केट (share market) के खुलते ही निफ्टी पर टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सिप्ला और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स में देखे गए, जबकि यूपीएल, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, एमएंडएम और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में नुकसान देखने को मिला।
ग्लोबल मार्केट में सोमवार को तेजी का रुख
इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार का दिन पॉजिटिव रहा। हाल की तेज गिरावट के बाद अमेरिकी शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, येन एक रिपोर्ट के बाद डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा उछला जबकि नैस्डैक और S&P भी 1 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर कारोबार करते नजरआए। वहीं क्रूड में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।
प्री-ओपनिंग हुई धमाकेदार
प्री-ओपनिंग सेशन में स्टॉक मार्केट ने आज दमदार ओपनिंग की। सुबह 9 बजे बीएसई सेंसेक्स (SENSEX) 624 अंक उछलकर 64737 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। जबकि निफ्टी (NIFTY) भी 617 अंक की धमाकेदार उछाल के बाद 19758 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इस क्षण के बाद मार्केट ने अपनी बढ़त लगातार कम की। पिछले सत्र यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 329.85 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 64,122.65 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 93.65 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 19,140.90 अंक पर बंद हुआ था।