Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने तेजी के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 182 अंक उछला, निफ्टी 19190 के पार, इन स्टॉक्स पर होगा फोकस

शेयर बाजार ने तेजी के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 182 अंक उछला, निफ्टी 19190 के पार, इन स्टॉक्स पर होगा फोकस

शेयर मार्केट में इस सप्ताह तेजी का रुख है। इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को पॉजिटिव रुख रहा है, जिसका असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखा जा सकता है।

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: October 31, 2023 9:40 IST
शेयर बाजार ने आज प्री-ओपनिंग में शानदार शुरुआत की।- India TV Paisa
Photo:REUTERS शेयर बाजार ने आज प्री-ओपनिंग में शानदार शुरुआत की।

घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) ने मंगलवार को दमदार शुरुआत की।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज बाजार खुलते समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 182 अंक उछलकर 64295 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) भी इसी अवधि में 49.85 अंक की तेजी के साथ 19190.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। टीवीएस मोटर, मैरिको और डीएलएफ पर आज खास फोकस रहने वाला है।

मार्केट खुलते ही प्रमुख स्टॉक्स में हलचल

शेयर मार्केट (share market) के खुलते ही निफ्टी पर टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सिप्ला और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स में देखे गए, जबकि यूपीएल, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, एमएंडएम और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में नुकसान देखने को मिला।

स्टॉक मार्केट खुलते समय ट्रेड करते स्टॉक्स।

Image Source : BSE
स्टॉक मार्केट खुलते समय ट्रेड करते स्टॉक्स।

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को तेजी का रुख
इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार का दिन पॉजिटिव रहा। हाल की तेज गिरावट के बाद अमेरिकी शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, येन एक रिपोर्ट के बाद डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा उछला जबकि नैस्डैक और S&P भी 1 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर कारोबार करते नजरआए। वहीं क्रूड में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

प्री-ओपनिंग हुई धमाकेदार
प्री-ओपनिंग सेशन में स्टॉक मार्केट ने आज दमदार ओपनिंग की। सुबह 9 बजे बीएसई सेंसेक्स (SENSEX) 624 अंक उछलकर 64737 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। जबकि निफ्टी (NIFTY) भी 617 अंक की धमाकेदार उछाल के बाद 19758 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इस क्षण के बाद मार्केट ने अपनी बढ़त लगातार कम की। पिछले सत्र यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 329.85 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 64,122.65 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 93.65 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 19,140.90 अंक पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement