Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: मार्केट की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 20000 के पार खुला

Stock Market: मार्केट की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 20000 के पार खुला

नेशनशल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) पहली बार 20100 के पार खुला। निफ्टी 20,069 के आस-पास कारोबार करता दिखा.

Edited By: Sourabha Suman
Published : Sep 12, 2023 9:31 IST, Updated : Sep 12, 2023 10:11 IST
Bombay Stock Exchange- India TV Paisa
Photo:REUTERS बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को जोरदार ओपनिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स(Sensex) 300 अंक उछलकर 67400 के लेवल से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। नेशनशल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) पहली बार 20100 के पार खुला। निफ्टी 20,069 के आस-पास कारोबार करता दिखा. निफ्टी पर एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट पॉजिटिव में रहे, जबकि एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक को नुकसान हुआ। 

सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत बने हुए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोमवार को निफ्टी के पहली बार 20,000 का आंकड़ा छूने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी। एफआईआई, डीआईआई और भारतीय खुदरा निवेशकों द्वारा निरंतर निवेश के कारण भारतीय सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बैंक निफ्टी मंगलवार को अपने पिछले बंद से 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 45,893.80 पर ओपन हुआ। व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले और सेक्टोरल सूचकांक भी पॉजिटिव खुले।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement