Stock Market की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 242.62 अंक उछलकर 54,295.23 अंक पर कारोबार करा है। वहीं, निफ्टी 74.60 अंक की तेजी के साथ 16,199.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल बैंकिंग, फार्मा और ऑटो के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, आईटी शेयरों में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है। विप्रो, इंफोसि, एचसीएल, टीसीएस आदि में बिकवली देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते के दो कारोबारी दिन में बाजार गिरकर बंद हुआ है। महंगाई की चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी और सेंसेक्स 236 अंक टूटकर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत
अमेरिकी समेत दूसरे वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत मिले हैं। अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 50 अंक चढ़कर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक में 2.4 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली। सोशल मीडिया शेयर्स में बड़ी बिकवाली के कारण मेटा 7% गिरा तो ट्विटर 5% गिरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में हाउ जोंस में तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इससे बाजार में मजबूती है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एचडीएफसी बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 54,052.61 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक पर बंद हुआ।